सुशांत सिंह राजपूत के भाई को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती, बीजेपी से लड़ रहे हैं चुनाव

पटना (Bihar) । बॉलीवुड एक्टर रहे सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और नीरज सिंह बबलू को दिल का दौरा पड़ा है। उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। परिजनों का कहना है कि फिलहाल उनकी हालत में सुधार हो रहा है। बता दें कि वो सुपौल जिले के छातापुर से बीजेपी विधायक हैं और इस बार भी चुनाव लड़ रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 15, 2020 11:37 AM IST / Updated: Nov 09 2020, 08:50 PM IST
15
सुशांत सिंह राजपूत के भाई को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती, बीजेपी से लड़ रहे हैं चुनाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक को बुधवार की शाम को ही हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद आनन-फानन में देर रात उन्हें पटना लाया गया। जहां अब उनके हालत में सुधार हो रहा है।

(फोटो- सोशल मीडिया)

25

बताते चले कि नीरज सिंह बबलू अपने चचेरे भाई एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले को लेकर काफी एक्टिव थे। वे सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में भी शामिल होने मुंबई भी गए थे। 

(फाइल फोटो)

 

35

विधायक नीरज सिंह कई बार सीएम नीतीश से भी अपने चचेरे भाई सुशांत सिंह की मौत को लेकर मिले थे और सीबीआई जांच कराने की मांग भी किए थे। 

45

बता दें कि बीजेपी विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू चार बार से विधायक हैं। वो साल 2005 से छातापुर से लगातार विधायक हैं। इस बार भी इसी सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

55

बीते चुनाव में उन्होंने कांटे की टक्कर में आरजेडी प्रत्याशी जहूर आलम को पराजित किए था। पिछली बार उन्हें 75 हजार 697 और आरजेडी प्रत्याशी को 64 हजार 405 मत प्राप्त हुए थे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos