पटना। बिहार एक से बढ़कर एक प्रतिभाओं की खान है। ये राज्य उम्दा कलाकारों, नामचीन अफसरों, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों, मशहूर एकेडमिक्स और साइंटिस्ट के साथ आला दर्जे के कारोबारी भी पैदा कर चुका है। ऐसे कारोबारी जिन्होंने शून्य से शिखर तक का सफर तय किया। संप्रदा सिंह (Samprada Singh), बिहार की ऐसी ही विभूति हैं। दुनिया उन्हें उनके कारोबार की वजह से जानती है। इस एक मामूली किसान के बेटे ने अपनी मेहनत के दम पर जो कुछ हासिल किया वो किसी के लिए भी मिसाल से कम नहीं है। आज "बिहार के लाल" सीरीज में किसान के कारोबारी बेटे की कहानी...