पटना (Bihar) । बिहार की धरती से अब दो 'माउंटेन मैन' (mountains) हो गए। दशरथ मांझी ( Dashrath Manjhi) और लौंगी भुइया ( Longi Bhuiya)। हालांकि इनका एक-दूसरे से कोई नाता नहीं। लेकिन, इन्होंने जो काम किया है वो इन्हें एक-दूसरे से जोड़ता है। दशरथ मांझी ने अपनी पत्नी (wife) की मोहब्बत (Love) में पहाड़ (mountain) का सीना चीरकर सड़क बना दी थी। उन्हीं के नक्शे कदम पर लौंगी भुइया ने भी सालों की मेहनत के बाद तीन किमी जमीन खोदकर नहर बना दी। हर जगह इसकी चर्चा है। बता दें कि दशरथ मांझी का 2007 में कैंसर से दिल्ली के एम्स (AIIMS OF DELHI) में निधन हो गया था। आइये जानते हैं, बिहार के इन दोनों लाल की पूरी कहानी।