बिहार चुनाव-दूसरे चरण में ये हैं टॉप 5 अमीर और दागी प्रत्याशी, जानें- किस पार्टी के कितने कैंडिडेट दागी?

पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly elections) के दूसरे चरण के 94 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इसके लिए 1463 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिन्होंने नामांकन के दौरान अपने हलफनामे में अपना ब्यौरा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन हलफानाओं के आधार पर गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने अपनी रिपोर्ट में तैयार किया है, जिसके आधार पर 502 उम्मीदवार ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की है। इतना ही नहीं 495 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति करोड़ों में बताई है, जबकि तीन उम्मीदवारों ने कहा है कि उनके पास कोई संपत्ति नहीं है। वहीं,आज हम आपको टॉप 5 अमीर और टॉप 5 दागी प्रत्याशियों बारे में बता रहे हैं। साथ किस पार्टी ने कितने दागी कैंडिडेट को टिकट दिया है के भी बारे में बता रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2020 6:50 AM IST / Updated: Nov 03 2020, 07:20 AM IST

110
बिहार चुनाव-दूसरे चरण में ये हैं टॉप 5 अमीर और दागी प्रत्याशी, जानें- किस पार्टी के कितने कैंडिडेट दागी?

आरजेडी के 56 उम्मीदवारों में 36 उम्मीदवारों ने पर आपराधिक मामलों दर्ज हैं। वहीं  बीजेपी के 46 उम्मीदवारों में से 29 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसी प्रकार लोजपा के 52 उम्मीदवारों में से 28 ने आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है, जबकि कांग्रेस के 24 में से 14, बसपा के 33 में से 16, जेडीयू के 43 में से 20 उम्मीदवारों ने अपने-अपने हलफनामे में आपराधिक मामलों की घोषणा की है। 

210

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 502 में से 389 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है। इनमें आरजेडी के 28, बीजेपी के 20, लोजपा के 24, बीएसपी के 14, कांग्रेस के 10 तथा जेडीयू के 15 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है। यह गंभीर मामले गैर जमानती अपराध हैं और इसमें पांच साल से ​अधिक की सजा हो सकती है। 

310

बताते चले कि दागी प्रत्याशियों में 49 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनपर महिला अपराध से संबंधित केस हैं। वहीं, 4 प्रत्याशियों पर रेप से संबंधित चल रहे मामले, जबकि 32 प्रत्याशियों हत्या और143 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या के प्रयास संबंधित चल रहे केस।

(प्रतीकात्मक फोटो)

410

आरजेडी के प्रत्याशी रीतलाल पर सबसे अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। उनके हलफनामे के मुताबिक 14 केस केस दर्ज है। दूसरे नंबर पर जेडीयू के प्रत्याशी मटिहानी के नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह, इन पर 13 मामले दर्ज है। तीसरे नंबर पर एलजेपी के मीनापुर के प्रत्याशी अजय कुमार है। जिनपर 12 मामले दर्ज हैं।

(फोटो में रीतलाल)

510

बताते चले कि चौथे नंबर पर तीन प्रत्याशी हैं, जिनमें जेडीयू के अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडेय. जो कुचायकोट से चुनावी मैदान में हैं इनपर 11 मामले दर्ज हैं। वहीं, आरजेडी के बख्तियारपुर प्रत्याशी अनिरुद्ध कुमार पर भी 11 मामले दर्ज हैं,एआईएमआईएम के साहेबपुर कमाल के गोरेलालराय पर भी 11 मामले दर्ज है। जबकि, पांचवे नंबर पर आरएलएसपी के दानापुर प्रत्याशी दीपक कुमार और वीआईपी पार्टी के साहेबगंज प्रत्याशी राजु कुमार सिंह हैं। जिनपर 10-10 मामले दर्ज हैं।

(फोटो में अमरेंद्र कुमार पांडे)

610

बात अगर दूसरे चरण के सबसे धनवान प्रत्‍याशी की करे तो संजीव सिंह का नाम सबसे ऊपर है, जो कांग्रेस के टिकट पर वैशाली विधानसभा सीट से मैदान में हैं। उन्‍होंने अपने नामांकन के एफ‍िडेव‍िट में अपनी सम्‍पत्ति 56.6 करोड़ बताई है। बता दें कि संजीव सिंह कांग्रेस के राज्‍य आईटी सेल के अध्‍यक्ष भी हैं। 
 

710

हाजीपुर विधानसभा सीट पर आरजेडी के उम्‍मीदवार देव कुमार चौरसिया हैं। वह जदयू के प्रदेश महासचिव भी थे। लेकिन करीब एक साल पहले उन्‍होंने जदयू से रिश्‍ता तोड़ कर राजद ज्‍वाइन कर लिया था और अब चुनाव मैदान में हैं। देव कुमार ने अपनी कुल सम्‍पत्ति 49.3 करोड़ रुपये घोषित की है।

810


सबसे अमीर प्रत्याशी की सूची में मुजफ्फरपुर जिले में पारु विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्‍मीदवार अनुनय सिन्‍हा तीसरे नंबर पर हैं। जिन्होंने अपनी कुल सम्‍पत्ति 46.1 करोड़ रुपए घोषित की है। 

910

अजीत शर्मा इस मामले में चौथे स्थान पर हैं। जिन्‍होंने अपनी कुल सम्‍पत्ति 43.2 करोड़ रुपये घोषित कर रखी है। बता दें कि वह कांग्रेस के टिकट पर भागलपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

1010

सबसे अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर सुनील कुमार हैं, जो बिहार के पूर्व डीजीपी रह चुके हैं। उन्‍होंने अपनी कुल सम्‍पत्ति 42.3 करोड़ रुपये घोषित की है। बता दें कि वो गोपालगंज जिले की भोरे विधानसभा सीट पर जेडीयू के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं।
(फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos