पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly elections) के दूसरे चरण के 94 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इसके लिए 1463 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिन्होंने नामांकन के दौरान अपने हलफनामे में अपना ब्यौरा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन हलफानाओं के आधार पर गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने अपनी रिपोर्ट में तैयार किया है, जिसके आधार पर 502 उम्मीदवार ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की है। इतना ही नहीं 495 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति करोड़ों में बताई है, जबकि तीन उम्मीदवारों ने कहा है कि उनके पास कोई संपत्ति नहीं है। वहीं,आज हम आपको टॉप 5 अमीर और टॉप 5 दागी प्रत्याशियों बारे में बता रहे हैं। साथ किस पार्टी ने कितने दागी कैंडिडेट को टिकट दिया है के भी बारे में बता रहे हैं।