बताते चले कि चौथे नंबर पर तीन प्रत्याशी हैं, जिनमें जेडीयू के अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडेय. जो कुचायकोट से चुनावी मैदान में हैं इनपर 11 मामले दर्ज हैं। वहीं, आरजेडी के बख्तियारपुर प्रत्याशी अनिरुद्ध कुमार पर भी 11 मामले दर्ज हैं,एआईएमआईएम के साहेबपुर कमाल के गोरेलालराय पर भी 11 मामले दर्ज है। जबकि, पांचवे नंबर पर आरएलएसपी के दानापुर प्रत्याशी दीपक कुमार और वीआईपी पार्टी के साहेबगंज प्रत्याशी राजु कुमार सिंह हैं। जिनपर 10-10 मामले दर्ज हैं।
(फोटो में अमरेंद्र कुमार पांडे)