शरद बने थे एपीसोड एक्सपर्ट, 12 साल तक नहीं गए थे स्कूल
दो दिन पहले एपीसोड एक्सपर्ट शरद सागर बने थे,जिन्होंने राजलक्ष्मी के साथ केबीसी शो के दौरान बताया कि सिवान में उनके पिता बिमलकांत प्रसाद जब बैंक की नौकरी में थे, तब उनका बचपन बिहार के गांवों एवं शहरों में बीता। लेकिन, वो 12 साल तक स्कूल नहीं गए थे। तीनों भाई बहन घर पर ही पढ़ाई किया करते थे।