ये है KBC में पहुंचने वाले बिहारियों की पूरी लिस्ट, अमिताभ बच्चन भी हो चुके हैं इनके मुरीद

पटना (Bihar) । 'कौन बनेगा करोड़पति' ( KBC)) और बिहार का गहरा नाता है। टीवी के इस सबसे मशहूर गेम शो में बिहार  के प्रतिभाशालियों ने का जलवा पूरा देश देख चुका है। अब तक बिहार के कई लोग कैश प्राइज जीतकर जा चुके हैं।  इस बार भी बिहार का डंका बजा।  पटना (Patna) की राजलक्ष्‍मी (Rajalakshmi) ने दो दिन पहले ही 15 सवालों में से 14 के सही जवाब देकर 12.50 लाख जीत लिया है। बता दें कि अभिताभ बच्चन भी बिहार के प्रतिभाशालियों के मुरीद हो चुके हैं। उन्होंने पूर्व में इसका जिक्र भी किया था। आज हम आपको "बिहार के लाल" सीरीज में पूरी लिस्ट दिखाते हैं और यह भी बताते हैं कि कौन क्या कर रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 16, 2020 10:13 AM IST / Updated: Oct 16 2020, 05:05 PM IST

18
ये है KBC में पहुंचने वाले बिहारियों की पूरी लिस्ट, अमिताभ बच्चन भी हो चुके हैं इनके मुरीद

बिहार की बेटी 15 में 14 सवालों का जवाब देकर जीत लिया 12.50 लाख

केबीसी के 12 वें सीजन में 15 सवालों में 14 के सही जवाब देकर 12.50 लाख रुपए जीतने वाली राजलक्ष्मी पटना की रहने वाली हैं। वो कॉमर्स की स्टूडेंट हैं। इस समय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं। उनके पिता स्टील की चादरों से बने ट्रक का व्यवसाय करते हैं। पिता के व्‍यवसाय के बीच एक ऐसा भी दौर आया था, जब उन्‍हें अपनी फिक्‍स डिपॉजिट तोड़नी पड़ी थी। हालांकि, अब सब ठीक है। वो पिता के व्यवसाय में मदद भी कर रही हैं। 

28

शरद बने थे एपीसोड एक्सपर्ट, 12 साल तक नहीं गए थे स्कूल

दो दिन पहले एपीसोड एक्सपर्ट शरद सागर बने थे,जिन्होंने राजलक्ष्मी के साथ केबीसी शो के दौरान बताया कि सिवान में उनके पिता बिमलकांत प्रसाद जब बैंक की नौकरी में थे, तब उनका बचपन बिहार के गांवों एवं शहरों में बीता। लेकिन, वो 12 साल तक स्कूल नहीं गए थे। तीनों भाई बहन घर पर ही पढ़ाई किया करते थे। 
 

38

इस सवाल का जवाब देकर गौतम ने जीते थे 1 करोड़

केबीसी के 11वें सीजन में गौतम कुमार झा ने 1 करोड़ रुपए जीता था। उनसे पूछा गया था कि भारत में बने किस जहाज पर फ्रांसिस स्कॉट की ने ”डिफ़ेन्स ऑफ फोर्ट मैकहेनरी” कविता लिखी थी, जो अमेरिका का राष्ट्रगान बना? जिसका जवाब एचएमएस मिन्डेन। वह मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड स्थित गंगद्वार गांव के निवासी हैं। उनके पिता अरविंद कुमार झा वरिष्ठ वकील हैं। गौतम ने मधुबनी के रामकृष्ण महाविद्यालय से 12वीं की पढ़ाई की थी। इसके बाद देहरादून और आईआईटी धनबाद से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। वे रेलवे में इंजीनियर के पद पर काम कर रहे हैं।
(फाइल फोटो)

48

सनोज से पूछा गया था यह 1 करोड़ का सवाल

सनोज राज बिहार के जहानाबाद के रहने वाले हैं। वो 11वें सीजन के पहले करोड़पति बने थे। उनसे पूछा गया था कि भारत के किस मुख्य न्यायाधीश के पिता भारत के एक राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे? जिसका जवाब था जस्टिस रंजन गोगोई। उन्होंने वर्धमान के एक कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई की। इसके बाद 2 वर्ष से सहायक कमांडेंट के पद पर नौकरी कर रहे हैं। इनके पिता किसान हैं।  
(फाइल फोटो)

58

सुशील ने दिया 5 करोड़ के सवाल का ये जवाब

सीजन 5 में सुशील कुमार ने 5 करोड़ रुपये जीते थे। उनसे पूछा गया था कि 16 अक्टूबर 1868 को अंग्रेजों के हाथों निकोबार द्वीप समूह बेचने के बाद भारत से किस औपनिवेशिक शक्ति का अंत हो गया था? जिसका जवाब ड्रेनमार्क था। सुशील मनरेगा में 6 हजार रुपये की नौकरी पर काम करते थे। वो बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतीहारी के रहने वाले हैं। सुशील कुमार केबीसी विनर में काफी चर्चित रहे हैं।
(फाइल फोटो)

68

18 साल के प्रयास के बाद मिला था मौका
गया जिले के बेलागंज के निवासी अजीत कुमार ने भी केबीसी में एक करोड़ जीते थे। वह पेशे से जेल अफ़सर हैं और केबीसी में आने के लिए 18 साल से प्रयास कर रहे थे। अमिताभ बच्चन ने भी अजीत कुमार के दृढ़ विश्वास की तारीफ की थी। साथ ही कहा था कि आपने जिस तरह से गेम खेला ये अतुलनीय है।
(फाइल फोटो)

78

तब बनी थी पहली महिला प्रतिभागी

बिहार की बेटी शर्मिष्ठा डे ने भी केबीसी सीजन 11 में 6.40 लाख रुपये जीतकर बिहार का नाम रौशन किया था। वह केबीसी सीजन 11 के 11वें हफ्ते में पहली महिला प्रतिभागी बनी थीं। 
(फाइल फोटो)
 

88


पटना के रहने वाले अनिल कुमार सिन्हा ने केबीसी-5 में एक करोड़ रुपए जीते थे। अनिल कोलकाता यूनियन बैंक में मैनेजर हैं।
(फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos