हारेः विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह दीनारा सीट नहीं बचा पाए। ये तीसरे पोजीशन पर रहे। पहले पर आरजेडी और दूसरे पर पासवान की पार्टी रही। शिक्षा-बीई (सिविल)। प्रोफेशन-खुद को किसान बताते हैं, जबकि इनके ऊपर 2 क्रिमिनल केस है। संपत्ति-1.70 करोड़ रुपए।