पटना (Bihar) । बिहार की पहचान इंजीनियरिंग (Engineering), मेडिकल (Medical), क्लर्कियल और सिविल सर्विसेज एग्जाम (Civil services exam) पास करने वाले छात्रों की वजह से भी है। राज्य में बेहद साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले छात्रों के सक्सेस की कहानी (Success story) देशभर को अचंभे में डाल देती है। इन्हीं में से एक कहानी सुपौल जिले (Supaul District) के मनोज कुमार राय (Manoj Kumar Rai) की भी है। बिहार के इस लाल के संघर्ष की कहानी हर किसी के लिए प्रेरणास्पद है। मनोज ऐसे छात्र हैं जिन्होंने अंडे बेचकर पढ़ाई की और कई बार फेल होने के बावजूद हार नहीं मानी और यूपीएससी परीक्षा (UPSC exam) को पांचवें प्रयास में पास किया था।
(बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनावी हलचल के बीच हम अपने पाठकों को 'बिहार के लाल' सीरीज में कई हस्तियों से रूबरू करा रहे हैं। इस सीरीज में राजनीति से अलग उन हस्तियों के संघर्ष और उपलब्धि के बारे में बताया जा रहा है जिन्होंने न सिर्फ बिहार बल्कि देश दुनिया में भारत का नाम रोशन किया।)