बिहार में किसानों के समर्थन में उतरे 10 हजार लोग, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Published : Dec 29, 2020, 03:43 PM ISTUpdated : Dec 29, 2020, 03:48 PM IST

पटना (Bihar) । किसानों के समर्थन में राजभवन की ओर बढ़ रहे किसान महासभा और लेफ्ट में पर आज पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। बताते हैं कि किसान महासभा और वामदलों से जुड़े 10 हजार कार्यकर्ता गांधी मैदान से राजभवन की ओर बढ रहे थे। जिन्हें पुलिस ने डाक बंगला चौराहे पर रोक दिया था। लेकिन, प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़ राजभवन की तरफ बढ़ने लगे, जिसपर पुलिस ने यह कार्रवाई की। बता दें कि प्रदर्शनकारी नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में वे मार्च निकालना चाहते थे। 

PREV
15
बिहार में किसानों के समर्थन में उतरे 10 हजार लोग, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

प्रदर्शनकारी नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में वे मार्च निकालना चाहते थे। 

25

पुलिस ने डाक बंगला चौराहे पर रोक दिया था। प्रदर्शनकारी और पुलिस आपस में ही भीड़ गए। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। इससे चौराहे पर भगदड़ सी मच गई। लाठी से बचने के लिए भाग रहे किसानों को भी पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। 

35

बताते हैं कि भगदड़ में कई महिला किसान सड़कों पर गिरकर चोटिल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया। बता दें कि दिल्ली में बॉर्डर पर जुटे किसान आंदोलन का आज 34वां दिन है। 

45

कई दौर की बातचीत के बावजूद कृषि कानून को लेकर सरकार और किसान संगठनों के बीच अभी तक कोई सहमति नहीं बन पाई है। वहीं एक बार फिर से केंद्र सरकार ने 30 दिसंबर को किसान संगठनों को बातचीत का न्योता भेजा है। 
 

55

अखिल भारतीय किसान महासभा के बिहार प्रदेश सचिव रामाधार सिंह ने कहा कि सरकार विरोध-प्रदर्शन को खत्म करना चाहती है। यह किसानों पर अन्याय है। हम लोग राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन देना चाहते हैं।

Recommended Stories