सुशांत के मोबाइल में 5 दिन में बदले गए थे 14 सिम कार्ड,अक्सर पूजा करवाती थी रिया,पानी की तरह खर्च होते थे पैसे

पटना (Bihar) । बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सच्चाई सामने लाने का दावा हकीकत में बदलता दिख रहा है। पटना (बिहार) पुलिस को सुशांत केस की जांच में अब तक कई अहम सुराग मिले हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब तक दर्ज किए लोगों के बयान से एसआईटी को यह पता चला है कि 9 से 13 जून के बीच सुशांत सिंह के मोबाइल में 14 सिम बदले गए थे। बांद्रा सोसाइटी समेत सुशांत के फ्लैट में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज मुंबई पुलिस व साजिशकर्ताओं ने अपने कब्जे में ले लिया। शायद यही वजह है कि पटना एसआईटी को अब तक फुटेज समेत अन्य इलेक्ट्रोनिक्स सबूत नहीं मिल सके हैं। इसकी पुष्टि बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने खुद की है। वहीं, इसे जानकार सोची समझी साजिश मान रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 3, 2020 3:20 AM IST / Updated: Aug 03 2020, 08:53 AM IST

16
सुशांत के मोबाइल में 5 दिन में बदले गए थे 14 सिम कार्ड,अक्सर पूजा करवाती थी रिया,पानी की तरह खर्च होते थे पैसे


पुलिस के मुताबिक जांच में ये बात सामने आई कि रिया चक्रवर्ती अक्सर सुशांत के घर में पूजा-पाठ कराती थी। एक महीने में तीन से चार बार पूजा-पाठ होते थे। इसके लिए सामान खरीदने के लिए पैसे का भुगतान सुशांत के खाते से होता था। 
 

26


वर्ष 2019 के 2 जुलाई से 15 अगस्त तक चार बार सुशांत के खाते से पूजा-पाठ और पंडित को देने के लिए रुपये निकाले गए। जिसका सुशांत के पिता ने अपने केस में भी इसका जिक्र किया था कि रिया उनके बेटे के घर पूजा-पाठ कराती थी। भूत-प्रेत की बात कहकर सुशांत को डराया जाता है। बैंक खाते के स्टेटमेंट से एफआईआर में लिखी बातों को बल मिलता है।

36


एक समाचार पत्र के खबर के मुताबिक सुशांत के पैसे से दो अगस्त 2019  को  86 हजार, 14 जुलाई 2019 को  45 हजार और 15 अगस्त 2019 को  60 हजार हजार रुपए पूजा पाठ की सामग्री खरीदा गया था, जबकि इसी बीच 8 अगस्त 2019 को 11 हजार रुपए पंडित को दिए गए थे। 
 

46

सुशांत प्रकरण में धीरे-धीरे सारे सबूत सामने आते जा रहे हैं। बैंक खाते के स्टेटमेंट ने काफी कुछ बयां कर दिया है। पटना पुलिस की जांच में ये सारी बातें और सबूत भी बेहद अहम हैं। कानून के जानकार बताते हैं कि इससे आगे की कार्रवाई करने में पुलिस टीम को आसानी होगी।

56


पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच के चलते परत-दर-परत कलई खुलकर सामने आ रही है। अब सुशांत सिंह के पोस्टमार्टम पर भी सवाल खड़े किए हो रहे हैं। 
 

66

एसआईटी को किसी तरह की सुरक्षा मुंबई पुलिस ने नहीं दी है। विशेष पुलिस टीम के चारों अफसर अकेले ही सभी जगहों पर इस केस से जुड़े लोगों का बयान लेने जा रहे हैं। इसके अलावा जिन लोगों से पूछताछ करनी है उनसे बातचीत करने में एसआईटी की कोई मदद मुंबई पुलिस नहीं कर रही है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos