घर से निकली किशोरी से गांव के 4 लड़कों ने किया गैंगरेप, 6 दिन बाद राज खुला तो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी फोटो

Published : Jul 01, 2020, 10:15 AM ISTUpdated : Jul 01, 2020, 04:17 PM IST

मधुबनी (Bihar) । शौच करने के लिए निकली किशोरी के साथ गांव के ही चार युवकों ने गैंगरेप किया। आरोप है कि इस दौरान उसे ब्लैकमेल करने के लिए दरिंदों ने तस्वीरें भी खींची और किसी को बताने पर वायरल करने की धमकी दी। किसी तरह छह दिन बाद साहस जुटाकर पीड़िता ने परिवार वालों को घटना की जानकारी दी तो उनके होश ही उड़ गए। उधर, इस बात की जानकारी होने पर हैवानों ने पीड़िता की ली गई आपत्तिजनक तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद गांव के भी लोग आक्रोशित हो गए। लोग पीड़िता को लेकर रहिका थाने पहुंचे। जहां पुलिस पीड़िता के बयान के आधार पर केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो की तलाश में जुटी है। 

PREV
15
घर से निकली किशोरी से गांव के 4 लड़कों ने किया गैंगरेप, 6 दिन बाद राज  खुला तो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी फोटो


15 वर्षीया लड़की शौच के लिए 24 जून की देर शाम घर से बाहर गई थी। इसी दौरान गांव के ही चार युवकों ने उसे अगवा कर लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। (प्रतीकात्मक फोटो)

25


पीड़िता का आरोप है कि गैंगरेप के दौरान दरिंदों ने उसके साथ की गई ज्यादती की तस्वीरें खींचीं और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दिए। (प्रतीकात्मक फोटो)
 

35


आरोपी युवकों की धमकी और समाज में बेइज्जती के डर से पीड़ित पक्ष ने इस बारे में किसी को नहीं बताया। आखिरकार पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए करीब 6 दिन बाद खुद के साथ हुई हैवानियत की सूचना पुलिस को दी। (प्रतीकात्मक फोटो)
 

45


पुलिस को घटना की जानकारी देने दे बाद दबाव बनाने के लिए दरिंदों ने पीड़िता के साथ की गई दरिंदगी की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल कर दिया। (प्रतीकात्मक फोटो)
 

55


रहिका थाने की पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर दो आरोपियों को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, जबकि घटना के बाद से फरार चल रहे बाकी के दो आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। (प्रतीकात्मक फोटो)
 

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories