शादी के कुछ ही दिन बाद से हर रात पति देखने लगा पोर्न वीडियो, पत्नी से करवाना चाहता था ये काम

Published : Jul 01, 2020, 09:19 AM ISTUpdated : Jul 01, 2020, 04:26 PM IST

पटना ( Bihar) । पति शादी के कुछ दिन बाद से पोर्न वीडियोज देखने का नशेड़ी हो गया। इतना ही नहीं अपनी पत्नी से भी हर रात साथ में देखने का दबाव बनाने लगा, जिसे लेकर परेशान पत्नी ने विरोध किया तो उससे गाली-गलौज करने लगा। साथ ही बच्चों और पत्नी से बात करना अब बंद कर दिया है, इससे परेशान होकर पत्नी ने महिला हेल्पलाइन से मदद की गुहार लगाई है। 

PREV
16
शादी के कुछ ही दिन बाद से हर रात पति देखने लगा पोर्न वीडियो, पत्नी से करवाना चाहता था ये काम


सकिला खातून (बदला हुआ नाम) पटना की रहने वाली हैं। उसकी दो साल पहले उनकी शादी छपरा के रहने वाले मकसूद से हुई। मकसूद छपरा में ही जूते और कपड़े की दुकान चलाता है। (प्रतीकात्मक फोटो)

26


सकिला खातून मानें तो शुरुआत में सब ठीक था, लेकिन बाद में एक बच्चा होने के बाद उसका शौहर पूरी रात फोन पर गंदे वीडियोज देखता है।(प्रतीकात्मक फोटो)

36


महिला का आरोप है किर कभी-कभी मकसूद उसे भी पोर्न वीडियोज देखने को कहता है। महिला का आरोप है कि न देखने पर गाली-गलौज पर उतर जाता है।(प्रतीकात्मक फोटो)
 

46


महिला ने बताया कि उन्‍होंने पति को बहुत समझाया पर उनका शौहर यह आदत छोड़ने को तैयार ही नहीं है। वहीं,अब ज्यादा रोक-टोक करने की वजह से मकसूद न तो उनसे बात करता है और न ही बच्चे को देखना चाहता है।(प्रतीकात्मक फोटो)
 

56


सबीना अपने शौहर की इस गंदी हरकत से बहुत परेशान है। उसने महिला हेल्पलाइन में शिकायत करते हुए मदद की गुहार लगाई है। (प्रतीकात्मक फोटो)
 

66


एक्सपर्ट बताते हैं कि यह एक गंदी मानसिकता है। अगर कोई हर रोज ऐसी चीजें देख रहा है तो उसकी सोच बीमार है। पत्नी के मना करने पर ही अगर पति ऐसी जबर्दस्ती कर रहा है तो यह कानूनन गलत है।(प्रतीकात्मक फोटो)

Recommended Stories