पिस्टल लेकर कोचिंग क्लास पहुंचा छात्र, स्टाइल के चक्कर में दब गया ट्रिगर, दोस्त की मौत

बिहार के दानापुर कस्बे में 9th के एक छात्र की गोली लगने से मौत हो गई। गोली उसके सहपाठी की पिस्टल से चली थी। वो कोचिंग क्लास में अपने दोस्तों के सामने शेखी बघारते हुए पिस्टल लहरा रहा था।

Asianet News Hindi | Published : Aug 2, 2019 7:27 AM IST
12
पिस्टल लेकर कोचिंग क्लास पहुंचा छात्र, स्टाइल के चक्कर में दब गया ट्रिगर, दोस्त की मौत
पटना. किसी डॉन की तरह हवा में पिस्टल लहर रहे 9वीं के एक छात्र से ट्रिगर दब गया। गोली सीधे सामने खड़े उसके सहपाठी के सीने में जा धंसी। उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी नाबालिग ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। वो पिस्टल को बैग में रखकर बड़े आराम से घटनास्थल से निकल गया। हालांकि बाद में उसे पकड़ लिया गया। पुलिस के मुताबिक, घटना दानापुर कस्बे के बीबीगंज में यादव पैलेस स्थित कॉमर्स इनसाइड कोचिंग के बाहर हुई। आरोपी और मृतक आशिक कुमार दोनों इसी कोचिंग में पढ़ते हैं। आरोपी स्टाइल मारते हुए हवा में पिस्टल लहरा रहा था, तभी गोली चली।
22
आशिक के पिता अशोक राय ने बताया कि मृतक और आरोपी दोनों सेंट डोमिनिक स्कूल में पढ़ते थे। घटना के बाद आरोपी वहां से निकल गया। हालांकि कुछ दूर पर ही उसे दूसरे छात्रों ने पकड़ लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने देसी पिस्टल बरामद की है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी के पास पिस्टल कहां से आई? दूसरा गोली गलती से चली या जानबूझकर चलाई गई।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos