तेज रफ्तार से आ रही बस धू-धू कर जल उठी, शीशे तोड़ बाहर निकले लोग और बचाई जान

Published : Aug 05, 2019, 01:56 PM IST

डिवाइडर से टकराने के कारण बस में आग लग गई। हादसे में बस पूरी तरह जलकर राख हो गई है। डीएम और एसपी ने मौके पर पहुंच कर शुरू की छानबीन।

PREV
12
तेज रफ्तार से आ रही बस धू-धू कर जल उठी, शीशे तोड़ बाहर निकले लोग और बचाई जान
मुजफ्फरपुर: सिलीगुड़ी जा रही एक एसी बस में पूर्णिया बस स्टैंड के समीप आग लग गयी। अब तक घटना में पांच लोगों की मौत की खबर आई है। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी की आशंका है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से आ रही बस, डिवाइडर से टकरा गई और बस में आग लग गई। देखते ही देखते बस धू-धू कर जल गई। घटना सहायक खजांची थाना के बस स्टैंड के पास की है। बस पूरी तरह जलकर राख हो गई है। घटना तड़के सुबह करीब 3:15 बजे की है।
22
घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। अहले सुबह यात्रियों के बचाने के लिए आसपास कोई भी मौजूद नहीं था। बाद में लोगों को जानकारी होने पर आसपास के लोग पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। साथ ही आग बुझाने का काम शुरू किया। अंदर फंसे लोगों को भी बाहर निकलकर अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि बस में करीब 50 लोग सवार थे, इनमें से कुछ लोग बस के कांच को किसी तरह तोड़ कर बाहर निकले और अपनी जान बचाई। हादसे में कई लोगों की मौत होने की सूचना है। राहत बचाव कार्य जारी है। मामले की जानकारी मिलते ही एसपी विशाल शर्मा मौके पर पहुंच कर दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गए।

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories