सुशांत सिंह राजपूत को क्रिकेट से था बेहद प्यार, गली-मोहल्ले में जमकर खेला; इस नाम से बुलाते थे दोस्त

Published : Jun 15, 2020, 12:00 PM ISTUpdated : Jun 15, 2020, 12:03 PM IST

पटना (Bihar) । बॉलीवुड फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत ने एक दिन पहले मुंबई में सुसाइ़़ड कर लिया। वहीं, परिवार से जुड़े लोग बताते हैं कि बचपन में सुशांत सिंह राजपूत क्रिकेट के दीवाने थे। वे कभी क्रिकेटर बनने का सपना देखते थे। खेलकूद के साथ वो पढ़ाई-लिखाई में भी काफी अच्छे थे। लेकिन, नसीब में एक्टर बनना था। उनके बचपन के दोस्तों को अब भी उनके बचपन की बातें याद हैं। सुशांत सिंह का बचपन पटना में गुजरा था। राजीवनगर के रहने वाले सुशांत बचपन में दोस्तों के साथ सड़कों पर भी क्रिकेट खेला करते थे। अभी पिछले साल ही उन्होंने घर आने पर दोस्तों के साथ क्रिकेट खेले थे। 

PREV
17
सुशांत सिंह राजपूत को क्रिकेट से था बेहद प्यार, गली-मोहल्ले में जमकर खेला; इस नाम से बुलाते थे दोस्त


अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पड़ोसी ने बताते हैं कि मोहल्ले में सुशांत को लोक बचपन में गुलशन के नाम पुकारते थे। उन्हें क्रिकेट से इतना ज्यादा लगाव था कि कड़ी धूप में भी क्रिकेट खेलते थे।

27


अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का बचपन पटना में बीता है। सेंट कैरेन्स से पढ़ाई की थी। खेलकूद के साथ वो पढ़ाई-लिखाई में भी काफी अच्छे थे।

37


सुशांत सिंह राजपूत ने इंजीनियर इंट्रेंस इग्जाम में पूरे इंडिया में सातवां रैंक हासिल किया था। लेकिन, अपने सपनों को पूरा करने के लिए वो मुंबई चले गए और टेलीविजन से सिनेमा तक का सफर बखूबी तय किया।

47

सुशांत सिंह राजपूत के बचपन के दोस्तों को अब भी उनके बचपन की बातें याद हैं। सुशांत सिंह का बचपन पटना में गुजरा था। राजीवनगर के रहने वाले सुशांत बचपन से ही क्रिकेट के इतने दीवाने थे कि वे दोस्तों के साथ सड़कों पर भी क्रिकेट खेला करते थे।

57


'एमएस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी', 'छिछोरे' जैसी कई अच्छी फिल्मों में अभिनय कर चुके सुशांत की शुरुआती पढ़ाई पटना के सेंट कैरेंस हाईस्कूल स्कूल में हुई थी। इसके बाद वह दिल्ली चले गए। डेल्ही कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से उन्होंने मैकेनिल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की।

67

आसपास के लेागों को भी सुशांत से कभी कोई शिकायत नहीं रही। आसपास के लोग कहते हैं कि एक साल पहले भी जब वह यहां आए थे तो उनमें स्टार बन जाने को लेकर अहंकार नजर नहीं आता था।
 

77


अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत एक साल पहले बिहार के पूर्णिया स्थित अपने पैतृक गांव बड़हरा कोठी के मलडीहा पहुंचे थे। दोस्तों के साथ क्रिकेट खेले थे, जिसमें जमकर चौके-धक्के लगाए। इसका वीडियो दोस्तों ने आज भी सुरक्षित रखा है।

Recommended Stories