Published : Jun 16, 2020, 08:50 AM ISTUpdated : Jun 16, 2020, 12:19 PM IST
पटना ( Bihar) । बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड करने के गम में उनकी चचेरी भाभी सुधा देवी ने भी दम तोड़ दिया। परिवार के जुड़े लोगों के मुताबिक चचेरी भाभी सुधा देवी ने देवर सुशांत के मौत की खबर मिलने के बाद से खाना-पीना नहीं खा रही थी। वे सुशांत सिंह राजपूत के पैतृक गांव पूर्णिया के मलडीहा में रहती थीं।
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था। सुशांत के पूर्णिया स्थित पैतृक गांव मलडीहा और पटना के राजीव नजर इलाके में मातम का माहौल है।
29
एक्टर सुशांत सिंह के मौत की खबर सुनकर बीते कुछ समय से बीमार चल रहीं सुधा देवी की हालत और बिगड़ गई। वे बार-बार बेहोश होने लगीं
39
परिवार से जुड़े लोगों के मुताबिक एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की चचेरी भाभी सुधा देवी होश में आते ही सुशांत के बारे में पूछतीं थीं । फिर, घर पर जब लोगों की भीड़ देखतीं तो बेहोश हो जातीं थीं।
49
सुधा देवी के पति और सुशांत के चचेरे भाई अमरेंद्र सिह का कहना है कि सोमवार की सुबह से सुधा देवी की तबीयत ज्यादा खराब होने लगी। शाम पांच बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
59
शोकाकुल सुशांत के चचेरे भाई अमरेंद्र सिह ने रोते हुए कहा कि पहले भाई ने साथ छोड़ा, अब पत्नी भी चलीं गईं। अब वे किसके सहारे जिंदा रहेंगे।
69
परिवार के लोगों के मुताबिक जब सुशांत का अंतिम संस्कार हो रहा था, ठीक इसी समय बिहार के पूर्णिया में सुशांत की चचेरे भाई अमरेंद्र सिंह की पत्नी सुधा देवी की सदमे में मौत हो गई।
79
सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह पटना से मुंबई गए थे। जहां बेटे का शव देखकर वे फफक कर रोने लगे। उनके साथ गए सुशांत के चचेरे भाई व बिहार के छातापुर से विधायक नीरज सिंह सहित अन्य लोगों ने उन्हें संभाला।
89
गांव के लोग सुशांत को गुलशन के नाम से ही पुकारते थे। उनकी मौत से सभी की आंखें नम हैं। मलडीहा गांव में सुशांत की मौत का सदमा तो उनकी भाभी की मौत से और गहरा हो गया है।
99
सुशांत की चाची रोते हुए कहती हैं, अब कौन चारों धाम की यात्रा पर ले जाएगा। घरवालों के मुताबिक नवंबर में ही सुशांत की शादी होनी थी और उसमें शामिल होने के लिए ही सभी को मुंबई भी जाना था।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।