बैंक लूटने के लिए खोद रहे थे सुरंग, पुलिस को नहीं थी भनक, नाले के सफाई के दौरान खुली पोल, मिले ये सामान

नवादा (Bihar) ।  बिहार में नाले की सफाई के दौरान एक सुरंग मिली है, जहां सुरंग में एक गैस सिलेंडर प्रेशर गाउज, कटर, पाइप, रस्सी समेत अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं।  सूचना पर पहुंची पुलिस भी सुरंग देखकर हैरान रह गई। वहीं, अनुमान लगाया जा रहा था कि इस सुरंग को भारतीय स्टेट बैंक की कृषि शाखा (एडीबी) और उसमें लगे एटीम को लूटने के खोदी जा रही थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।)

Asianet News Hindi | Published : Jul 4, 2020 10:50 AM IST / Updated: Jul 04 2020, 04:25 PM IST
15
बैंक लूटने के लिए खोद रहे थे सुरंग, पुलिस को नहीं थी भनक, नाले के सफाई के दौरान खुली पोल, मिले ये सामान

नवादा नगर थाना क्षेत्र के सदर प्रखंड कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर भारतीय स्टेट बैंक की कृषि शाखा (एडीबी) है। जिसमें एटीएम भी लगा है। इसी के पास से एक नाला गुजरा है। 
 

25


भारतीय स्टेट बैंक की कृषि शाखा प्रबंधक प्रत्युष कुमार के मुताबिक बैंक भवन के मकान मालिक हमेशा उस नाले की सफाई कराते हैं। गुरुवार को भी सफाई के लिए जेसीबी मंगाई गई थी।  

35


सफाईकर्मी ने जैसे ही नाले का ढक्कन हटाया तो उसकी नजर सुरंग पर पड़ी। उसमें से एक गैस सिलेंडर, प्रेशर गाउज, कटर, पाइप, रस्सी समेत अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। 
 

45


सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस पहुंची। सुरंग को देखकर पुलिस का अनुमान है कि भारतीय स्टेट बैंक की कृषि शाखा (एडीबी) और उसके एटीएम से लूट के लिए सुरंग खोदी जा रही थी। पुलिस छानबीन में जुट गई है। 
 

55


एडीबी ब्रांच मैनेजर ने बताया कि तकरीबन आठ फीट लंबी सुरंग खोदी गई है। अनुमान है यह पांच-छह दिन से खोदी जा रही होगी। अपराधी बैंक की शाखा व एटीएम में लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos