इस फिल्म में ज्योति का किरदार कोई और नहीं बल्कि खुद ज्योति ही निभाएंगी। इस करार ने ज्योति को एक साधारण लड़की से रातों-रात एक अभिनेत्री का दर्जा दिला दिया। लेकिन, ताजा विवाद अब सामने आया जब एक फिल्म कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मोहन पासवान ने फिल्म का करार कर लिया है, जो अवैध और गैरकानूनी है।