बारातियों संग अस्पताल पहुंची दुल्हन, शादी के जोड़े में देखकर पहले हुए सभी हैरान, फिर

Published : Jul 04, 2020, 09:01 AM IST

पटना (Bihar) ।  कोरोना को लेकर लोगों में जागरुकता आ रही है। ताजा मामला पटना जिले के बाढ़ का है। जहां एक नई नवेली दुल्हन जब ससुराल के लिए दूल्हे के साथ घर से निकली तो सीधे पहले अस्पताल गई। अस्पताल में पायलों की झंकार और चूड़ियों की खनक के साथ लाल जोड़े में सजी दुल्हन को देख पहले तो पहले तो अस्पतालकर्मी भी हैरान रह गए। लेकिन, जब यह पता लगा कि वह कोरोना जांच के लिए सीधे ससुराल जाने से पहले अस्पताल आई हैं तो लोग उनकी तारीफ करने लगे। इतना ही नहीं, दु्ल्हन की इस पहल से प्रेरित हकर शादी में शामिल सभी लोगों ने कोरोना स्क्रीनिंग कराई गई, जिनमें किसी प्रकार के लक्षण नहीं पाए गए।

PREV
15
बारातियों संग अस्पताल पहुंची दुल्हन, शादी के जोड़े में देखकर पहले हुए सभी हैरान, फिर

पटना जिले के बाढ़ इलाके के रहने वाले विजय सिंह के भतीजे की शादी दो दिनों पहले नागपुर में हुई थी। शादी में शरीक लोग गुरुवार को हवाई यात्रा कर पटना पहुंचे थे। 
 

25


ससुराल जाने से पहले दुल्हन ने सभी को सुरक्षा के लिए जांच करने की बात कही। दुल्हन के इस फैसले का सभी ने साथ देने की बात कही। 
 

35


दुल्हन ससुराल न जाकर पहले पति के साथ अस्पताल पहुंची। जहां उसे देख स्वास्थ्य कर्मी भी हैरान हो गए। हालांकि जब उन्हें यह पता चला कि ऐहतियातन वह कोरोना की जांच कराने आई है तो लोग तारीफ करते दिखे।

45


दुल्हन के इस फैसले से साथ लौट रहे सभी लोगों की स्क्रीनिंग की गई और सभी सुरक्षित पाए गए। दुल्हन की ननद ने बताया कि पूरी शादी सोशल डिस्टेंसिंग के तहत हुई है। दुल्हन की पहल पर ससुरालवालों द्वारा उनका साथ दिए जाने की अब हर कोई तारीफ कर रहा है। 
 

55

बता दें कि हाल में ही पटना के पालीगंज में ही ऐसा मामला सामने आया था। जहां कोविड 19 के प्रोटोकॉल को न मानते हुए शादी समारोह का आयोजन किया गया। दूल्हा कोरोना संक्रमित पाया गया था और उनकी दो दिन बाद मौत हो गई थी। इसके साथ ही उस समारोह में शामिल हुए 111 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories