Published : Jul 09, 2020, 01:49 PM ISTUpdated : Jul 09, 2020, 01:56 PM IST
पटना (Bihar) । यूपी के कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिस कर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी विकास दुबे को आज उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि वह महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए गया था। बता दें कि यूपी पुलिस के अलावा बिहार पुलिस भी उसे पिछले छह दिन से अपने प्रदेश की सीमा में खोज रही थी। वही, बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने विकास दुबे की गिरफ्तारी पर काफी कुछ कहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे खूंखार अपराधियों का महिमामंडन बंद करना बेहद जरूरी है। विकास जैसे अपराधी के लिए एक थानेदार ही काफी है।
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने विकास दुबे की गिरफ्तारी पर खुशी जताई है। कहा है कि अब कानून पुलिसवालों के हत्यारे का हिसाब करेगा। ऐसे लोगों की ताकत नहीं बल्कि उनके जाति के नाम की ढाल होती है।
25
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के मुताबिक विकास दुबे जैसे देश में कई अपराधी हैं। लेकिन, वो जाति और मजहब के नाम पर जनसमर्थन हासिल कर लेते हैं। इसी के दम पर वो शासन से सौदेबाजी कर करने लगते हैं।
35
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि कुछ लोगों ऐसे लोगों को महिमामंडित कर हीरो की तरह पेश करते हैं। लेकिन, ये भूल जाते हैं कि विकास दुबे जैसा अपराधी किसी जात या मजहब का सगा नहीं होता।
45
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि कुछ लोगों के समर्थन ने विकास दुबे को इतना दुस्साहसी बना दिया कि वो 8 पुलिसवालों की जान लेने में हिचका तक नहीं। वरना ऐसे अपराधियों को हैंडल करने के लिए पूरी फोर्स की बात छोड़ दी जाए, इसके लिए तो एक थानेदार ही काफी है।
55
डीजीपी के मुताबिक अपराध की संस्कृति को खत्म करने के लिए ऐसे खूंखार अपराधियों का महिमामंडन बंद करना बेहद जरूरी है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।