5 साल से नहीं मिल रहा था वेतन, टीचर ने हाथ और गला काट अपने खून से लिखा भ्रष्टाचारी मुर्दाबाद, फिर...

Published : Jul 08, 2020, 05:32 PM IST

सीतामढ़ी (Bihar) । पांच साल से वेतन न मिलने से परेशान शिक्षक संजीव कुमार ने सुसाइड का प्रयास किया। शिक्षक ने हाथ का नस और गला ब्लेड से काटकर उससे निकल रहे खून से हवाई अड्डा मैदान में भ्रष्टाचारी मुर्दाबाद लिख दिया। वहीं, वह शरीर से तेजी से खून बहने से संजीव वहीं बेहोश हो गया। जिसे देखने पर लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां होश आने पर उसने आपबीती सुनाई। दूसरी ओर शिक्षकों ने उसके समर्थन में एक दिन पहले प्रदर्शन भी किया। यह घटना शनिवार शाम को डुमरा थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा मैदान की है।

PREV
15
5 साल से नहीं मिल रहा था वेतन, टीचर ने हाथ और गला काट अपने खून से लिखा भ्रष्टाचारी मुर्दाबाद, फिर...


शिक्षक संजीव कुमार ने 2013 में पंचायत स्तर पर बारियारपुर के लपट्‌टी टोला स्थित स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्य करना शुरू किया था। 2013 से उनको वेतन मिलना शुरू हुआ। 
 

25


शिक्षक संजीव का कहना है कि तीन साल तक वेतन मिलता रहा। इसके बाद वेतन बंद हो गया। जिसके चलते उसके सामने आर्थिक संकट आ गया।
 

35


शिक्षक संजीव का आरोप है कि भ्रष्टाचार के कारण उसे पांच साल से वेतन नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण उसने अपनी नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया।
 

45


घटना की जानकारी होने पर शिक्षकों का गुस्सा भड़क गया। नाराज शिक्षकों ने तालाबंदी कर तीन घंटे तक प्रदर्शन किया। स्थिति गंभीर होते देख डीपीओ शैलेंद्र कुमार ने शिक्षक संजीव के लंबित वेतन भुगतान के लिए ढाई लाख रुपए का विपत्र (राशि चुकाए जाने का आदेश) बैंक को भेजा। 
 

55


डीपीओ शैलेंद्र कुमार ने कहा है कि शिक्षक संजीव कुमार के लंबित वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। तत्काल वेतन मद के ढाई लाख रुपए के भुगतान के लिए बैंक में विपत्र भेज दिया गया है। वेतन भुगतान लंबित रखने और कोताही बरतने वाले कर्मियों व अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories