विकास दुबे को लेकर अलर्ट है बिहार में 7 जिले की पुलिस, यूपी पुलिस के साथ हुई एसटीएफ

पटना (Bihar) । यूपी के कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों का हत्यारा विकास दुबे कहां छिपा है के बारे में पुलिस को सही पता नहीं है, क्योंकि क पांच लाख के इनामी विकास दुबे को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। कभी कहा जा रहा है कि वह नेपाल भाग गया है तो कभी उसके हरियाणा में छिपे होने की खबरें आ रही हैं। वहीं, कभी मध्य प्रदेश तो कभी बिहार भाग जाने की बात कही जा रही है। हालांकि बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने बिहार में उसके छिपे होने की बात से इनकार किया है, लेकिन खबर है कि बिहार के सात जिलों की पुलिस को अलर्ट किया गया है। बता दें कि डीजीपी ने मीडिया से बात करते हुए यह भी दावा किया कि अगर वह बिहार में घुसेगा तो बचकर नहीं जा सकता है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 8, 2020 9:30 AM IST / Updated: Jul 08 2020, 03:02 PM IST

15
विकास दुबे को लेकर अलर्ट है बिहार में 7 जिले की पुलिस, यूपी पुलिस के साथ हुई एसटीएफ


बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नेपाल बॉर्डर पर सबको अलर्ट किया गया है।

25


बिहार पुलिस के जितने भी लोग बॉर्डर के सातों जिले में हैं, उनको अलर्ट मोड में रखा गया है। एसटीएफ को भी सतर्क रहने का आदेश दिया गया है।
 

35


डीजीपी के मुताबिक बिहार पुलिस एक-एक चीज पर निगरानी रखी जा रही है, जिस दिन भी विकास दुबे बिहार में घुसने की हिम्मत करेगा, उसको पता चलेगा कि बिहार की पुलिस क्या है और बिहार की एसटीएफ क्या है।

45


डीजीपी ने कहा कि एसटीएफ की टीम डीएसपी के नेतृत्व में बिहार-यूपी सीमा पर कैंप कर रही है। हर एक हरकत पर उसकी नजर है।
 

55


डीजीपी ने कहा कि एसटीएफ की एक टुकड़ी गोरखपुर में यूपी पुलिस के साथ है। सारे सिस्टम को एक्टिवेट किया गया है। ऐसे अपराधियों के प्रति हमारी कोई हमदर्दी नहीं है। अगर विकास दुबे बिहार में प्रवेश करेगा तो उसको इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos