बिहार के डिप्टी सीएम का बड़ा बयान, कहा-दुनिया का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा चीन, वजह ये

पटना (Bihar) । बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने चीन को लेकर बड़ा बयान दिया है। भारत-चीन सीमा के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के बीच हुए हिंसक झड़प में शहीद होने वाले पटना निवासी जवान सुनील के पार्थिव शरीर को सलामी और श्रद्धांजली देने के लिए बाद कहा कि चीन दुनिया का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है। कोरोना महामारी के आंकड़े व तथ्यों को छुपाने को लेकर पूरी दुनिया में बदनाम हो चुका चीन सीमा विवाद को इसी लिए हवा दे रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 18, 2020 8:24 AM IST
15
बिहार के डिप्टी सीएम का बड़ा बयान, कहा-दुनिया का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा चीन, वजह ये


बिहार डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि भारत युद्ध नहीं बुद्ध की धरती है, इसलिए संयम बरतेगा। लेकिन, किसी के सामने कभी झुकेगा नहीं। शहीद जवानों ने अपनी वीरता से भारत के स्वाभिमान का जो आदर्श स्थापित किया, उसका साफ संदेश है कि दुश्मन की आक्रामकता हमें कतई बर्दाश्त नहीं है।

25

डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी के आंकड़े व तथ्यों को छुपाने को लेकर पूरी दुनिया में बदनाम हो चुका चीन सीमा विवाद को हवा देकर दुनिया का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है। 
 

35

डिप्टी सीएम  सुशील मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी का जिस तरह से भारत सूझबूझ के साथ डटकर मुकाबला कर रहा है और आत्मनिर्भर भारत अभियान से देश को सशक्त करने की मुहिम शुरू की है, उससे चीन बौखला गया है। 
 

45


बिहारा के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि लद्दाख में चीन के सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में सैनिकों के शहीद होने की घटना से पूरे देश के साथ बिहार के लोगों में भी गुस्सा है। 

55

डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि भारतीय जवानों ने कर्तव्य के पथ पर असीम साहस और शौर्य का प्रदर्शन कर पूरे देश को गौरवान्वित किया हैं। इन सैनिकों ने भारतीय सेना की वीरता की परम्परा का निर्वाह करते हुए अपनी जानें कुर्बान की, जिसे यह देश कभी नहीं भूलेगा। शहीद जवानों के परिजनों के साथ हम सबकी गहरी संवेदना है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos