बिहार के भागलपुर में भयानक बम ब्लास्ट, 12 लोगों की मौत, कई मलबे में दबे, विस्फोट से दहला इलाका..कई घर जमींदोज

पटना. बिहार के भागलपुर से बड़ी खबर सामने आई है। गुरुवार की आधी रात के बाद एक-एक कर कई धमाके हुए जिससे पूरा शहर दहल उठा। इस विस्फोट में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग घायल भी हुए हैं। धमाका इतना जबरदस्त था कि इससे दो से तीन मकान देखते ही देखते मलबे में तब्दील हो गए। वहीं कई लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। इस घटना के बाद से पूरे शहर में हड़कंप मच गया. पुलिस की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची हैं। जमींदोज हुए मकानों के मलबे को हटाने का काम चल रहा है। जानिए धमाका इतना भयानक कि 5 किमी दर तक सहमे लोग...

Asianet News Hindi | Published : Mar 4, 2022 2:50 AM IST / Updated: Mar 04 2022, 03:00 PM IST

16
बिहार के भागलपुर में भयानक बम ब्लास्ट, 12 लोगों की मौत, कई मलबे में दबे, विस्फोट से दहला इलाका..कई घर जमींदोज

दरअसल, यह भयानक धमाका भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवली चक के इलाके में हुआ। जहां कुछ लोग नींद में थे कुछ सोने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन जब उन्होंने अचानक धमाके की आवाज सुनी तो वह सहम गए। कुछ लोगों को समझ लगा की अपने घर के पास किसी ने पटाखा फोड़ा होगा। क्योंकि इसकी आवाज इतनी तेज थी की ऐसा लग रहा था कि जैसे घर के पार ही यह ब्लास्ट हुआ है।
 

26

धमाके बात सुनते ही पूरे शहर  का प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची।  भागलपुर रेंज के डीआईजी सुजीत कुमार (DIG Sujeet Kumar) सहित कई अफसर इस वक्त घटनास्तल पर मौजदू हैं। उन्होंने कहा- घटना के प्राथमिक कारणों में बारूद, पटाखा और देसी बम बनाने की बात सामने आ रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि एफएसएल की जांच के बाद कई चीजें सामने आएंगी।
 

36

विस्फोट इतना जोरदार था कि आस-पास के 4 घर जमींदोज हो गए। कई लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। करीब 5 किमी तक विस्फोट का असर दिखा है। लोग अलग-अलग तरह की कल्पना करने मे लगे हुए हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोग भुकंप तक का जिक्र कर बैठे। वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि आसमान में धुंआ फैला हुआ है। लेकिन जब उनको हकीकत पता चली तो वह सहम गए।

46

बता दें कि घटना में घायलों लोगों को भागलपुर के जेएलएन अस्पताल मायागंज में भर्ती कराया गया है। वहीं यह भी कहा जा रहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। क्योंकि कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
 

56

वहीं विस्फोट के दौरान मौजूद इलाके के एक युवक निर्मल साह उर्फ लड्डू ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर घर में सो रहे थे। लेकिन में घर के बाहर बैठा था तभी ये धमाका हुआ है। इस घटना को लेकर पड़ोसियों ने आरोप लगाया है कि सब-ए-बारात के लिए घर में बम बनाया जा रहा था, जिसको लेकर ये ब्लास्ट हुआ है। साथ ही यह कहा कि यह लोग बम बनाने का धंधा करते हैं। डीआईजी सुजीत कुमार का कहना है कि एफएसएल टीम जांच कर रही है इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह किस तरह का विस्फोट था।

66

धमाका इतना भयानक था कि आसपास के कई मकानों को भारी नुकसान पहुंचा। किसी के घर की दीवार गिर गई तो किसी के खिड़कियों के कांच टूट गए। काजवली चक में रहने वाले रमेश कुमार ने बताया कि धमाके की इतनी तेज आवाज थी कि ऐसा लगा हमारा घर ही उड़ गया। जैसे ही हम बाहर निकले तो देखा सड़कों पर पूरी तरह से बारूद का धुआं दिख रहा था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos