कैबिनेट विभाग की वेबसाइट पर डाले गए संपत्ति ब्यौरे के मुताबिक नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के पास अलग-अलग बैंक खातों में एक करोड़ से ज्यादा नकद और फिक्स्ड डिपॉजिट है। जबकि सीएम नीतीश कुमार के पास किसी भी बैंक में कोई फिक्स डिपॉजिट नहीं है। नीतीश कुमार के पास एक फोर्ड कार है, जिसकी कीमत 11 लाख 32 हजार रुपए है। हालांकि उनके बेटे निशांत के पास पिता की तरह महंगी गाड़ी नहीं है। लेकिन, उनके पास एक हुंडई कार है, जिसकी कीमत 6 लाख 40 हजार रुपए है।