BJP सांसद सुशील मोदी के बेटे की हुई शादी, आशीर्वाद देने बिहार से दिल्ली पहुंचा कैबिनेट, देखिए तस्वीरें

Published : Feb 19, 2022, 04:11 PM IST

पटना. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी के घर खुशियों का मौहल है। उनके घर शहनाई बज रही है। क्योंकि उनके बेटे अक्षय अमृतांशु की आज नोएडा में वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार शादी संपन्न हुई। दूल्हा दु्ल्हन को आर्शीवाद देने के लिए बीजेपी के तमाम बड़े नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई मंत्री पहुंचे हुए हैं। इस विवाह की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।  

PREV
15
BJP सांसद सुशील मोदी के बेटे की हुई शादी, आशीर्वाद देने बिहार से दिल्ली पहुंचा कैबिनेट, देखिए तस्वीरें

दरअसल, सांसद सुशील कुमार मोदी के बेटे की शादी समारोह नोएडा के सेक्टर 121 में 19 फरवरी दोपहर को  सादगी के साथ ही संपन्न  हुआ। जहां दूल्हा अक्षय और दुल्हन स्वाति ने एकदूसरे को वरमाला पहनाई। इसके बाद दूल्हा-दुल्हन ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच  सात फेरे लिए। 

25

बता दें सुशील कुमार बिहार में बीजेपी के कद्दवार नेता हैं। वह मंत्री-सांसद और डीप्टी सीएम तक रह चुके हैं। उनके बेटे की शादी में केंद्रीय लेवल के नेता नहीं दिखाई दिए और ना ही अन्य  राज्यों के सीएम। हालांकि इसके पीछे की वजह  पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव बताए जा रहे हैं। क्योंकि बीजेपी के तमाम बड़े नेता इन दिनों चुनावी कमान संभाले हुए हैं।

35

बता दें कि 10 दिन पहले सुशील कुमार मोदी ने बेटे की शादी में लोगों को बुलाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया था। उन्होंने  सबको डिजिटल कार्ड भेजे थे। इस कार्ड में यह भी लिखा था कि आप इस वैवाहिक कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल हो सकते हैं। इसके लिए  मेहमानों को लिंक भी दी गई थी। नव-दंपत्ति दूल्हा-दुल्हन अक्षय और स्वाति को आशीर्वाद देते सुशील मोदी और उनकी पत्नी।

45

इस तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि सात फेरे के बाद दूल्हा अक्षय अपनी दुल्हन यानि पत्नी स्वाति की मांग में सिंदूर भरते हुए। बता दें कि यह शादी भी सुशील कुमार के बड़े बेटे की तरह यह दोपहर 12:15 से लेकर 3:00 बजे तक होगी।  सुशील मोदी नई बहू सुधीर घिल्डियाल और पुष्पा घिल्डियाल की बेटी है।

55

इस हाईप्रोफाइल शादी समारोह को सादगी के साथ ही संपन्न कराया गया। लेकिन इसमें बिहार के बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित मंत्रिमंडल की पूरी कबैनिटे को बुलाया गया था। जिसमें  सांसद रविशंकर प्रसाद और बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडेय, शाहनवाज हुसैन, संजय झा भी वर-वधू को आशीर्वाद देने आए। इनके अलावा कई मंत्री और नेता ऑनलाइन शामिल हुए। जिन्होंने घर बैठे ही दूल्हा-दल्हन को आशीर्वाद दिया।

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories