मधुबनी (Bihar) । शादी में जयमाल के बाद बाराती जनवास में गए। इधर सात फेरे लेने के लिए दूल्हा मंडप में आया। लेकिन, मौजूद महिलाएं उसे मंदबद्धि बताने लगी तो दुल्हन भड़क गई और शादी से इंकार दी। फिर क्या, शादी में हुए खर्च को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया, जिसके चलते दुल्हन पक्ष ने दूल्हे समेत 7 बारातियों को बंधक बना लिया। दो दिन बाद 1 जुलाई को पुलिस को घटना की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंची। इस दौरान लड़की पक्ष ने पुलिस पर पथराव भी किया। हालांकि पुलिस ने बारातियों को बंधक मुक्त कराया। साथ ही अलग-अलग आरोप में दुल्हन पक्ष पर दो केस दर्ज किया। यह मामला मधुबनी के बेनीपट्टी थाना इलाके में स्थित सोहरौल गांव की है।