अंतिम संस्कार करने के बाद मुस्लिम युवक उमर ने एक वीडियो भी जारी किया। उसने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है, कोरोना से डरने की नहीं, बल्कि सावधान रहने की जरुरत है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करिए ना कि अपना का साथ छोड़िए। युवक ने कहा कि कोरोना डर के कारण बेटा ने अपना फर्ज नहीं निभाया, लेकिन हमारी संस्था के लोगों ने मानव धर्म निभाया। में मुस्लिम होने से पहले एक इंसान हूं और यही इंसानियत वाला काम आज मैंने किया है।