Published : Sep 29, 2021, 07:08 PM ISTUpdated : Sep 29, 2021, 07:11 PM IST
बगहा (बिहार). जब कहीं कोई साधु-संत गांव में पहुंचते हैं तो पूरा गांव उनके दर्शन करने के लिए उमड़ पड़ता है। लेकिन बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में एक साधु दहशत का दूसरा नाम बन चुका है। जिसका खौफ इलाके में इस कदर है कि ग्रामीण रात को सो नहीं पा रहे हैं। उनको गांव के बाहर बैठकर लठ लेकर पहरा देना पड़ रहा है। आइए जानते हैं कौन है ये साधु और क्यों डरे हैं गांव के लोग...
दरअसल, इस साधु के भेष में इस हैवान का नाम मोती लाल यादव है। जिसने बगहा इलाके के लक्ष्मीपुर गांव में दहश्त फैला रखी है। आरोपी ने 23 सितंबर को इसी गांव की एक महिला की हत्या कर दी। युवती को बेरहमी से उसकी दो बेटियों के सामने मौत के घाट उतारा दिया। इस घटना को अंजाम दिए हुए 5 दिन हो चुके हैं, लेकिन पुलिस उसे अभी तक नहीं पकड़ सकी है।
25
आरोपी साधु ने पूरे गांव में खुलेआम धमकी दे रखी है कि अभी वह 9 और लोगों की हत्या करेगा। जब दिन में पुलिस आती तो वह खेत में गन्ने की फसल में छिप जाता है। वहीं रात होते ही गांव में आता है और चिल्ला-चिल्लाकर धमकी देता है कि एक-एक करके 9 को और मौत के घाट उतारेगा। जिसके चलते गांव के लोग सो नहीं पा रहे हैं। वह समूह में लाठी, डंडे और भला लेकर पहरा देने के लिए गांव की सरहद पर बैठ जाते हैं।
35
बताया जा रहा है कि आरोपी साधू ने पहले जिस महिला की हत्या की उससे वह रेप करने वाला था। लेकिन गांव वालों के आ जाने से वह दुष्कर्म करने की कोशिश में असफल हो गया। आरोपी इससे पहले भी मोतिहारी जिले में एक महिला के साथ तंत्र-साधना का भय दिखाकर रेप किया था। महिला ने बताया था कि झाड़-फूंक के नाम पर चाकू की नोक पर श्मशान घाट में इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था।
45
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी साधु लक्ष्मीपुर गांव की महिला से एकतरफा प्यार करता था। महिला के विवाहित होने के बाद भी उससे शादी करने की जिद पर अड़ा था। महिला के पांच बच्चे हैं। इसमें तीन बेटी और दो बेटे हैं। इन सभी की उम्र 14 साल से कम है। इसके बाद भी आरोपी को प्यार का भूत सवार था। कुछ दिन पहले ही युवती के पति ने उसे धमकी दी थी। लेकिन उसने 5 दिन पहले ही महिला की गर्दन कुल्हाड़ी से काट डाली।
55
बता दें कि आरोपी मोतीलाल का यह कोई पहला क्राइम नहीं है। वह पहले भी ऐसी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। वह बिहार के चर्चित व्याधा हत्याकांड का मुख्य आरोपी रहा है। जिसमें वह जेल की सजा भी काट चुका है। हालांकि बाद में सबूत नहीं मिलने के चलते जेल से बहार आ गया था। अब पुलिस को उसकी फिर तलाश है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।