दरअसल, इस साधु के भेष में इस हैवान का नाम मोती लाल यादव है। जिसने बगहा इलाके के लक्ष्मीपुर गांव में दहश्त फैला रखी है। आरोपी ने 23 सितंबर को इसी गांव की एक महिला की हत्या कर दी। युवती को बेरहमी से उसकी दो बेटियों के सामने मौत के घाट उतारा दिया। इस घटना को अंजाम दिए हुए 5 दिन हो चुके हैं, लेकिन पुलिस उसे अभी तक नहीं पकड़ सकी है।