पटना (Bihar)। कोरोना संक्रमित इंजीनियर दूल्हे की मौत मामले की जांच से बड़ा खुलासा हुआ है। डीएम को सौंपी गई अंतिम जांच रिपोर्ट में दूल्हे के ही लापरवाही सामने आई है। जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि दूल्हा शादी की चाहत में कोरोना जांच नहीं कराने गया, जबकि दिल्ली से वापस आने के बाद तबीयत खराब देख परिवार के लोग चेकअप कराने का सलाह भी दिए थे। लेकिन, उसे डर था कि यदि वह कोरोना से संक्रमित पाया गया तो उसकी शादी कैंसिल हो जाएगी, जो उसे मंजूर नहीं था। बता दें कि दूल्हे की इस लापरवाही के कारण उसकी सुहागरात के अगले ही दिन मौत हो गई थी, जबकि बारात में शामिल 111 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था और डीएम ने मामले की जांच करने के लिए तीन अधिकारियों की एक टीम गठित की थी, जो अपनी अंतिम रिपोर्ट डीएम को सौंप दिए हैं। विभागीय लोगों के मुताबिक अधिकारियों के रिपोर्ट से ये बातें सामने आईं हैं, जो हम आपको बताने जा रहे हैं।