बिहार के धर्मेंद्र कुमार ने इस बार अमेरिका के डेविस का रिकॉर्ड तोड़ा है। डेविस ने 25 मार्च 2014 को दांतों से ऐसी 10 रॉड मोड़ी थीं। लेकिन, इस बार धर्मेंद्र ने दांतों से एक मिनट में 12 मिलीमीटर मोटी लोहे की 15 रॉड मोड़कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर लिया है।