बाढ़ से बेहाल बिहारः 16 जिलों में नाव बनी गाड़ी और एंबुलेंस, यूं हो गई है जिंदगी, देखिए 10 तस्वीरें

Published : Aug 11, 2020, 04:25 PM IST

पटना (Bihar) । बिहार में बाढ़ और कोरोना का कहर कम होता नहीं होता दिख रहा है। इस समय 16 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं, जबकि कोरोना का संक्रमण समूचे प्रदेश में है। इस दोहरी चुनौती के बीच मरीजों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाने के लिए वैशाली प्रशासन ने राघोपुर में नाव एंबुलेंस की व्यवस्था शुरू की है। इस नाव एंबुलेंस पर पीपीई किट में जांच दल के साथ एक डॉक्टर, एक असिस्टेंट के अलावा मेडिकल टीम रहेगी। वहीं, बाढ़ प्रभावित जिलों में कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देखने के बाद हर कोई कह रहा है वहां तो जिंदगी नर्क बन गई है।

PREV
110
बाढ़ से बेहाल बिहारः 16 जिलों में नाव बनी गाड़ी और एंबुलेंस, यूं हो गई है जिंदगी, देखिए 10 तस्वीरें

सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, खगड़िया, सारण, समस्तीपुर, सिवान, मधुबनी, मधेपुरा और सहरसा में बाढ़ का पानी घुस गया।
 

210


बिहार में 126 प्रखंड में में बाढ़ से त्राहिमाम मचा हुआ है। बिहार के कुल 1240 पंचायत के 74 लाख 40 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।

310


बिहार सरकार ने 5 लाख 8 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। राहत शिविर के नाम पर मात्र 7 शिविर चलाए जा रहे हैं, जिसमें 11 हजार 849 लोग शरण ली है।
 

410


बाढ़ में डूबने से 24 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 66 पशुधन की भी जान गई है। राहत बचाव कार्य में एनडीआरएफ और एसपीआरएफ की 33 टुकड़िया लगी हुई है।
 

510


बाढ़ प्रभावितों को खाना खिलाने के लिए 1239 समुदायिक किचेन केंद्र चलाए जा रहे हैं, जिसमें 9 लाख 39 हजार सेअधिक लोग भोजन कर रहे हैं। 
 

610


ट्यूब में हवा भरकर बनाए गए नाव से अपने बच्चों को सुरक्षित स्थान की ओर ले जाता पिता।
 

710


बागमती, अधवारा समूह, कमला बलान, गंडक, बूढ़ी गंडक जैसी नदियों में जल स्तर बढ़ने के कारण ये क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।

810

कुछ इस तरह से बाइक को सुरक्षित स्थान पर ले जाते लड़के।

910

मंदिर में बाढ़ का घुसा पानी

1010

बाढ़ का दुकान में घुसा पानी। 

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories