उफान पर नदियां, पुल टूटे-बह गईं सड़कें और डूबी गाड़ियां; बिहार में बाढ़ से तबाही की 10 तस्वीरें

पटना (Bihar) ।  नेपाल में बारिश ने रफ्तार पकड़ी तो बिहार की नदियों में उफान आ गया। नदियों का पानी बांध लांघकर गांव की ओर बहने लगा है, जिससे हजारों लोगों को घर छोड़कर ऊंचे स्थान की ओर पलायन करना पड़ रहा है। लोग अपने सामान समेटकर सड़क, बांध और रेलवे लाइन जैसी जगहों पर जा रहे हैं। इतना ही नहीं सड़कें बह बह गई। यही नहीं गाड़ियां भी पानी में समाती जा रही है। आज हम आपको बिहार में बारिश से मची तबाही की 10 तस्वीरें दिखा रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 13, 2020 12:19 PM IST / Updated: Jul 13 2020, 05:52 PM IST
110
उफान पर नदियां, पुल टूटे-बह गईं सड़कें और डूबी गाड़ियां; बिहार में बाढ़ से तबाही की 10 तस्वीरें


अररिया जिले के कुर्साकांटा डोमरा सड़क बांध के गड़हा के समीप बना डायवर्जन टूटने के बाद ट्रैक्टर बह गया।
 

210


बुर्जा चौक मानिकपुर से सैफगंज जाने वाली सड़क पर निर्माणाधीन पुल के समीप बना डायवर्जन पानी के तेज बहाव में बह गया। इस कारण सिमराहा से सेफगंज का रास्ता पूर्ण रूप से बंद हो गया है।

310


मुजफ्फरपुर जिले के कटरा में बागमती के जलस्तर में तीसरे दिन भी वृद्धि जारी रही। अगर जलस्तर में वृद्धि जारी रही तो जल्द ही पावर ग्रिड में पानी घुस जाएगा जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो सकती है। वहीं, बकुची चौक पर तीन फीट पानी बह रहा है।

410


किशनगंज में दिघलबैंक के सिंघीमारी पंचायत के दुर्गापुर गौरीपुर सड़क के ऊपर से बाढ़ का पानी बह रहा है।

510


उत्तर बिहार में लगातार हो रही बारिश से ऊफनाई नदियां तबाही मचाने लगी हैं। अधिकांश नदियां लाल निशान से ऊपर बह रही हैं। खगड़िया में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच उपधारा पर बना स्टील ब्रिज डूब गया।
 

610


लदनियां से लौकहा तक एनएच-104 पर मुख्य बाजार के समीप अवस्थित पेट्रोल पंप के समीप व पिपराही गांव के बीच कटैया नदी पर बना डायवर्जन टूट जाने से यात्रियों की फजीहत बढ़ गई है।

710

बांस बल्ले के सहारे एक चचरी पुल का निर्माण किया। यहां पैदल सवार को 10 रुपए, साइकिल सवार को 30 और बाइक चालक को 100 रुपए उतराई के तौर पर देने पड़ते हैं।

810


सहरसा में कोसी नदी का जल स्तर बढ़ने के बाद ध्वस्त हुआ आगर-दह के समीप बना चचरी पुल।
 

910


कोसी नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव के कारण सुरक्षा तटबंध, स्परों व तटबंध के भीतर बसे गावों में कटाव तेज हो गया है। 2 दर्जन से अधिक लोगों के घर बाढ़ की चपेट में आने से नदी में बह गए।
 

1010

भागलपुर में गंगा का जलस्‍तर बढ़ता जा रहा है। बाढ़ का खतरा उत्‍पन्‍न हो गया है। बाढ़ का असर दियारा क्षेत्र में ज्‍यादा पढ़ता है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos