पटना (Bihar) । उत्तर बिहार में बाढ़ की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। बाढ़ ने राज्य के एक और जिले समस्तीपुर को अपनी चपेट में ले लिया है। इस तरह अब राज्य के 12 जिलों के 101 प्रखंडों की 837 पंचायतें बाढ़ की चपेट में आ गई हैं। इससे 29.62 लाख से अधिक आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है। लोगों की जिंदगी पूरी तरह से नर्क हो गई है। इतना ही उनके समझ में नहीं आ रहा आखिर वे क्या करें या क्या न करें। इसी सब के चलते विभिन्न जिलों में पानी में डूबने से 21 लोगों की मौत हो गई। इनमें एक वृद्ध ऐसा भी है, जो भैंस की पूछ के सहारे गंगा पार कर रहा था, जिसकी डूबने से मौत हो गई।