सूचना पाकर एसपी निलेश कुमार सहित वरीय पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल भी मौके पर पहुंचे। एसपी ने एफएसएल की टीम को बुलाया है। वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। एसपी के अनुसार शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड के तहत किया जाएगा, जिसमें 4 से 5 डॉक्टर की टीम रहेगी। पुलिस अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं कर पाई है। बताया जाता है कि करीब 3 दिन पूर्व ही चारों व्यक्ति की हत्या हुई है।