पारिवारिक विवाद होने की वजह से 10 साल पहले उनकी पत्नी दो बेटे और बेटी के साथ घर से मायके चली गई थी। जायदाद के चक्कर में बेटे मेराज उर्फ रिंकू ने अपने ही प्रेमिका का दुष्कर्म से झूठा आरोप लगाकर उसे जेल भी भिजवा दिया था। मगर, जांच में यह बात गलत पाई गई। इसलिए उन्होंने उसे जायदाद से वंचित कर दिया है।