तस्वीरों में देखें कितना भयानक था बिहार फैक्ट्री हदासा: किसी का हाथ मिला तो किसी का पैर, टुकड़ों में थी लाशें

Published : Dec 26, 2021, 06:17 PM IST

मुजफ्फरपुर : बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) की एक नूडल्स फैक्ट्री का ब्वॉयलर फटने से जोरदार धमाका हुआ।। जिसके चलते  एक बड़ा भयानक हादसा हो गया।  हादसे के दौरान फैक्टरी में काम कर रहे 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। यह हादसा इतना भीषण था कि मृतकों की बॉडी की पहचान तक नहीं हो पा रही है। मरने के पाद शवों के चिथड़े उड़ गए। वहीं धमाके की आवाज 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। चश्मदीद ने बताया कितना भयानक था ये हादसा...    

PREV
16
तस्वीरों में देखें कितना भयानक था बिहार फैक्ट्री हदासा: किसी का हाथ मिला तो किसी का पैर, टुकड़ों में थी लाशें

दरअसल, यह हादसा रविवार सुबह शहर के बेला थाने क्षेत्र के फेज-2 का है। जहां नूडल्स फैक्टरी का बॉयलर फटने से धमाका हो गया। यह ब्लास्ट इतना जोरदार था कि नूडल्स फैक्ट्री पूरी तरह ध्वस्त हो गई। चश्मदीद ने बताया कि धमाके के बाद किस तरह लाशें बिखरी पड़ी थीं। आलम यह था कि किसी का सिर्फ हाथ मिला है, तो किसी का सिर्फ पैर ही मिल पाया।
 

26

 बता दें कि धमाका इतना बड़ा था कि आसपास की कई फैक्ट्रियों की छत उड़ गई। इतनी भयानक आवाज आई कि लोगों कि लगा कि भूकंप आ गया, आवाज सुनते ही आसपास के इलाके के लोग जुट गए। युवक ने बताया कि जिस दौरान यह धमाका हुआ में पास की फैक्ट्री में काम कर रहा था। लेकिन आवाज सुनते ही हम 10 से 12 लड़के मौके पर पहुंचे।

36

चश्मदीद ने बताया कि हादसे बाद जैसे ही हम नूडल्स फैक्ट्री में घुसे तो वहां का सीन दिल दहला देने वाला था। गेट के पास ही एक युवक आधी खोपड़ी खुली हुई थी, उसका सिर के अलावा बाकी का हिस्सा गायब था। फिर जैसे ही अंदर गए तो मृतकों के हाथ-पैर के टुकड़े कचरे की तरह बिखरे पड़े हुए थे। 

46

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर दुख जताते हुए जांच का आदेश दिया है। सीएम ने कहा, 'जांच के लिए पटना से अधिकारियों की टीम भेजी जा रही है। जांच रिपोर्ट के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने मुआवजे का ऐलान करते हुआ कहा कि मारे गए सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही घायलों
 

56

बताया जा रहा है कि नूडल्स की फैक्ट्री में ठंड के कारण मजदूरों की संख्या कम थी। रविवार सुबह 50 से 60 लोग ही काम कर रहे थे। अगर ठंड न होती तो करीब 300 मजदूर फैक्ट्री के अंदर काम करते। जिससे यह हादसा और भी भयानक हो सकता था। 
 

66

आसपास के लोगों ने बताया कि धमाके की वजह से आसपास की धरती भी हिल गई। हम लोगों को पहले भूकंप आने का अहसास हुआ। कुछ लोग तो अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। हालांकि, बाद में पता चला कि बायलर फटने की वजह से धरती हिली है, जिसके बाद सभी सहम गए हैं।

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories