चिराग ने इस दौरान इमोशनल होकर मां से अपने चाचा पशुपति की शिकायत मां से की। उन्होंने कहा कि चाचा ने मेरे साथ तो बहुत गलत किया ही है, साथ पूरे परिवार को अलग-थलग कर दिया। मां ने बेटे को सांत्वना देते हुए पीट पर हाथ फेरते हुए कहा- हम लोग हैं न तुम्हारे साथ बेटे धीरज रखो सब अच्छा होगा। इसके अलावा मां ने अपने हाथों से चिराग को खीर खिलाई और सिर पर पकड़ी पहनाकर आशीर्वाद दिया।