इन 16 बीमारियों से जूझ रहे लालू यादव, हालत बेहद सीरियस..पत्नी राबडी और बेटी मीसा के छलके आंसू

रांची. चारा घोटाले  में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ने के बाद आज शाम एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया है। जेल प्रशासन की मंजूरी मिलने के बाद रिम्स की मेडिकल बोर्ड की मीटिंग में फैसला लिया गया कि लालू को बेहतर इलाज के लिए एम्स में भर्ती किया जाएगा। इस वक्त लालू के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देबी और दोनों बेटे तेजस्वी  यादव व तेजप्रताप के साथ बेटी मीसा एक साथ हैं। बताया जाता है कि जब राबड़ी देवी ने लालू की हालत ज्यादा गंभीर देखी तो उनकी आंखों से आंसू आ गए, भावुक हुए तेजस्वी ने किसी तरह अपनी मां और परिवार को संभाला है। जानिए किन 16 बीमारियों से जूझ रहे हैं लालू यादव...
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 23, 2021 1:38 PM IST / Updated: Feb 05 2022, 03:25 PM IST
16
इन 16 बीमारियों से जूझ रहे लालू यादव, हालत बेहद सीरियस..पत्नी राबडी और बेटी मीसा के छलके आंसू


दरअसल, लालू पिछले ढाई साल से रिम्स में इलाज कर रहे हैं। डॉ. उमेश प्रसाद ने बताया कि लालू यादव कई प्रकार की बीमारियों से जूझ रहे हैं। लालू की हेल्थ रिपोर्ट के मुताबकि, उनको 1.डाइबिटीज,  2. ब्लड प्रेशर, 3. हृदय रोग, 4. प्रोस्टेट का बढ़ना, 5. यूरिक एसिड का बढ़ना, 6. किडनी की मारी, 7. किडनी में स्टोन, 8. थैलीसीमिया (रक्त से संबंधित बीमारी), 9. ब्रेन से सम्बंधित बीमारी, 10.दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत,11. पैर की हड्डी की समस्या, 12. आंख में दिक्कत, 13 POST AVR जैसी बीमारियों से ग्रस्त हैं। अब हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार उन्हें जो तीन अन्य बीमारियां आईं हैं उनमें अब निमोनिया की शिकायत हो गई है। इसके अलावा सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। वहीं उनके फेंफड़ों में पानी भर गया है।

26


बता दें कि लालू यादव का परिवार शुक्रवार रात से ही उनके साथ में मौजूद है। बताया जाता है कि रात को जब राबड़ी देवी प्रशासन की अनुमति के बाद लालू से मिलने के लिए रिम्म के कमरा नंबर  110 में पहुंची, तो पति लालू प्रसाद की हालत देख भावुक हो गईं। उनकी आंखों से आंसू लछल आए थे साथ ही बेटी मीसा की भी आंखें भी डबडबा गईं। बताया जाता है कि रात में करीब 6 घंटे से ज्यादा देर तक राबड़ी उनके साथ में रहीं। 

36


राबड़ी के साथ साथ बेटी मीसा और दोनों बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप ने जब पिता की गंभीर  हालत देखी तो वह भी मायूस हो गए। तीनों की भी आंखें डबडबा गईं। हालांकि, किसी तरह तेजस्वी ने अपने पूरे परिवार को संभाला और कहा कि घबराने की जरुरत  नहीं है। जल्द ही लालू जी ठीक होकर लौटेंगे।

46


बता दें कि शुक्रवार दोपहर को ही लालू यादव की हालत खराब हो गई थी, बेटी मीसा भारती और दामाद दोपहर से ही उनकी सेवा में जुटे हुए थे। इसी बीच शाम को लालू के दोनों बेटे और पत्नी तीनों एयरपोर्ट से सीधे रिम्स पहुंचे थे। तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लालू जी बहुत तकलीफ में हैं। 

56


तेजस्वी पिता का हाल जानने के बाद आज शनिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। तेजस्वी और तेजप्रताप यादव दोनों भाइयों ने मुख्यमंत्री आवास में सीएम से मिले। हालांकि, करीब डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक हुई इस मुलाकात के बाद लालू प्रसाद यादव के दोनों पुत्र मीडिया से बिना कोई बात किए बाहर निकल गए।

66


यह उस वक्त की तस्वीर जब लालू यादव RIMS की एंबुलेंस के अंदर बैठे एयरपोर्ट रवाना हुए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos