पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी बेटी काजल की शादी जगत प्रसाद के बेटे संजीत कुमार के साथ पिछले साल 27 जून 2020 में हुई थी। संजीत रेलवे में ग्रुप डी के पद पर था, इसलिए हमने बड़े अरमानों के साथ बेटी का रिश्ता उसके साथ किया था। सोचा था कि दामाद केंद्र की नौकरी में है, इसलिए हमारी बेटी खुशी रहेगी। लेकिन हमें नहीं पता था कि हम जिसे एक अच्छा इंसान समझ रहे हैं वह हैवान निकलेगा।