शॉकिंग क्राइम: पियून से प्रमोशन पाते ही राक्षस बना पति, गर्भवती पत्नी की हत्या कर शव के छोटे-छोटे पीस कर दिए

नालंदा (बिहार). देशभर में रोजाना सैंकड़ों बेटियां दहेज की बलि चढ़ा दी जाती हैं। जहां पैसों के लालची अपनी ही बहू को मौत के घाट उतार देते हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला बिहार के नालंदा जिले से सामने आया है, जहां पति ने अपने परिवार के साथ मिलकर पत्नी के साथ हैवानियत की सारी हदें पर पार करते हुए उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को कई टुकड़ों में काट कर दफना दिया। क्योंकी मृतका ने अपने पिता के घर से दहेज में रुपए लाने का मना जो कर दिया था। पढ़िए शॉकिंग क्राइम की पूरी कहानी..कैसे हैवान बन पति..

Asianet News Hindi | Published : Jul 22, 2021 7:34 AM IST / Updated: Jul 22 2021, 01:17 PM IST
15
शॉकिंग क्राइम: पियून से प्रमोशन पाते ही राक्षस बना पति, गर्भवती पत्नी की हत्या कर शव के छोटे-छोटे पीस कर दिए

दरअसल, यह सनसनीखेज वारदात नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के नोनिया विगहा गांव की है। जहां ससुराल वालों ने दहेज न मिलने पर बहू की हत्या कर उसको दफना दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतका के माता-पिता ने बेटी को फोन लगाया और लगा नहीं। इसके बाद उन्होंने किसी रिश्तेदार से बेटी के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि वह ससुराल में ही नहीं। मायके वालों को अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने बेटी के ससुरालवालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की।

25

पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी बेटी काजल की शादी जगत प्रसाद के बेटे संजीत कुमार के साथ पिछले साल 27 जून 2020 में हुई थी। संजीत रेलवे में ग्रुप डी के पद पर था, इसलिए हमने बड़े अरमानों के साथ बेटी का रिश्ता उसके साथ किया था। सोचा था कि दामाद केंद्र की नौकरी में है, इसलिए हमारी बेटी खुशी रहेगी। लेकिन हमें नहीं पता था कि हम जिसे एक अच्छा इंसान समझ रहे हैं वह हैवान निकलेगा।

35

पुलिस ने शक आधार पर पीडिता पिता अरविंद सिंह की 19 साल की बेटी काजल कुमारी के तलाश शुरू की। काफी दिनों बाद काजल का शव नोनिया विगहा गांव के एक खेत में मिला। जहां आरोपियों ने शव कई छोटे-छोटे टुकड़े करके जमीन में दफना दिया था। पुलिस को मौके से शव के साथ पेट्रोल छिड़कने के निशान भी मिले हैं। जिससे पता चलता है कि हैवानों ने काजल  के शव को पेट्रोल छिड़ककर जलाया होगा।
 

45

पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी बेटी काजल की शादी जगत प्रसाद के बेटे संजीत कुमार के साथ पिछले साल 27 जून 2020 में हुई थी। संजीत रेलवे में ग्रुप डी के पद पर था, इसलिए हमने बड़े अरमानों के साथ बेटी का रिश्ता उसके साथ किया था। सोचा था कि दामाद केंद्र की नौकरी में है, इसलिए हमारी बेटी खुशी रहेगी। लेकिन हमें नहीं पता था कि हम जिसे एक अच्छा इंसान समझ रहे हैं वह हैवान निकलेगा।
 

55

मृतका के परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही दामाद संजीत का प्रमोशन हुआ था, और वह पियून से टीटीई बन गया था। जिसके बाद वह बेटी से दहेज में 6 लाख रुपए की मांग करने लगा। जब काजल उसका विरोध करती तो उसके साथ मारपीट पर उतर आता, इस काम उसके घरवाले उसका साथ देते थे। पति के अत्याचार के बारे में बेटी ने हमें पहले ही बता दिया था। इसी साल फरवरी में 80 हजार रुपए संजीत को दिए थे फिर भी उसने अपने परिजनों के साथ मिलकर गर्भवती पत्नी काजल की हत्या कर दी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos