दरअसल, पिछले हफ्ते दिल्ली में शादी के बाद तेजस्वी यादव अपनी दुल्हन को लेकर सोमवार रात 8:30 के करीब पटना एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद रात को ही नई बहू के घर आने पर की जानेवाली सारी रस्में निभाई गईं। इतना ही नहीं देर रात दोनों मीडिया के सामने भी आए। तेजस्वी यादव अपनी पत्नी नाम को लेकर चल रहा कन्फ्यूजन भी साफ कर दिया। क्योंकी मीडिया में उनको कई नाम दिए जा रहे हैं। जिस पर तेजस्वी ने कहा कि मेरी पत्नी का नाम रेचल है। लेकिन अब उनको मेरे घर पर नाया नाम राजश्री दिया गया है। यह नाम पिता लालू प्रसाद यादव ने ही दिया है इसलिए अब वो राजश्री यावद के नाम से ही जानी जाएंगी।