दुल्हन के साथ पटना पहुंचे तेजस्वी का ग्रैंड वेलकम, गुपचुप शादी करने पर किया खुलासा..क्यों की सीक्रेट वेडिंग?

पटना. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और पत्नी राजश्री यादव उर्फ रेचल के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद पटना पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पहुंचने पर तेजस्वी और उनकी पत्नी का राजद कार्यकर्ताओं ने ग्रैंड वेलकम किया। ढोल-नगाड़ों के बजाए गए और फूल बरसाए गए। हवाई हड्डे पर ही दोनों का स्वागत माला पहनकर किया गया। इतना ही नहीं अपनी खुशी का इजहार करने के लिए नेताओं और पार्टी कैडर ने ढोल की थाप पर डांस भी किया। इसके बाद उनका काफिला मां राबड़ी के आवास के लिए रवाना हुआ। इस दौरान दोनों  शादी के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए गुपचुप तरीके से विवाह करने वाले सवाल का जवाब भी दिया। देखिए 'रेचलस्वी' के WELCOME की तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2021 5:47 AM IST / Updated: Dec 14 2021, 11:26 AM IST

16
दुल्हन के साथ पटना पहुंचे तेजस्वी का ग्रैंड वेलकम, गुपचुप शादी करने पर किया खुलासा..क्यों की सीक्रेट वेडिंग?

दरअसल, पिछले हफ्ते दिल्ली में शादी के बाद तेजस्वी यादव अपनी दुल्हन को लेकर सोमवार रात 8:30 के करीब पटना एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद रात को ही  नई बहू के घर आने पर की जानेवाली सारी रस्में निभाई गईं। इतना ही नहीं देर रात दोनों मीडिया के सामने भी आए। तेजस्वी यादव अपनी पत्नी नाम को लेकर चल रहा कन्फ्यूजन भी साफ कर दिया। क्योंकी मीडिया में उनको कई नाम दिए जा रहे हैं। जिस पर तेजस्वी ने कहा कि मेरी पत्नी का  नाम रेचल है। लेकिन अब उनको मेरे घर पर नाया नाम राजश्री दिया गया है। यह नाम पिता लालू प्रसाद यादव ने ही दिया है इसलिए अब वो राजश्री यावद के नाम से ही जानी जाएंगी। 

26

बता दें कि तेजस्वी ने उनके गुपचुप तरीके से शादी करने पर कहा कि  छिप-छिपाकर शादी करने जैसे कुछ नहीं था। पहले ही दोनों परिवारों की अनुमति और उनके आशीर्वाद से यह विवाह संपन्न हुआ है। शादी का फैसला इतना जल्दी हुआ कि तैयारी करने का मौका नहीं मिला। हम इस बीच कई खास रिश्तेदारों और पार्टी के लोगों को निमंत्रण तक नहीं दे पाए। क्योंकि हमने पहले ही सोच लिया था कि बिहार में आकर रिसेप्शन करेंगे।

36

वहीं तेजस्वी की पत्नी ने राजेश्वरी यादव उर्फ रेचल ने कहा कि हम चाहते थे कि शादी में परिवार को लोग रहें और आशीर्वाद दें। ठीक वैसा ही हुआ जो हमने सोचा था। क्योंकि हम सिंपल शादी करना चाहते थे। हम एक दूसरे को पहले से जानते हैं। शादी करने का फैसला पहले ही कर चुके थे। 

46


तेजस्वी ने कहा कि दूसरा जल्दबाजी शादी करने का फैसला खरमास की वजह लेना पड़ा। क्योंकि कोई शुभ कार्य हमारे यहां पर  खरमास माह में नहीं करते हैं। इसलिए समय कम था,फैसला इतना जल्दी हुआ कि तैयारी करने का मौका नहीं मिला। वहीं शादी में कम लोगों के बुलाने की वजह कोरोना का नया वैरिएंट है। हम नहीं चाहते थे कि लोग बिहार से यात्रा करके दिल्ली आएं और यहां से फिर वह अपने घर जाएं। अगर वह आते तो हो सकता था कि कोई इसका शिकार हो जाता।

56

तेजस्वी ने कहा कि राजेश्वरी से मेरी जान-पहचान लंबे समय से है। माता-पिता को हमारी शादी से कोई ऐतराज नहीं था। उनका कहना था कि बच्चे की खुशी में ही हमारी खुशी है। शादी पहले हो जाती, लेकिन पिता जी रांची में थे। उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। बिहार चुनाव और कोरोना के चलते भी शादी में देर हुई। अंतरजातीय विवाह संबंधी प्रश्न पर तेजस्वी ने कहा कि नए जमाने में ये सारी चीजें बहुत पीछे छूट गईं हैं। हमलोग तो समाजवादी हैं। लोहिया जी ने कहा था कि एक बार किसी महिला से कमिटमेंट हो जाए तो पीछे नहीं हटना चाहिए। समाजवादी लोग पीछे नहीं हटते। मामा साधु यादव द्वारा विवाह का विरोध किए जाने पर तेजस्वी ने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है। वह बड़े हैं। उनका सम्मान है।

66

यह तस्वीर पटना के एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के बाहार की है, जहां राजद कार्यकर्ता शाम से ही एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों के साथ मौजूद थे। जैसे ही दूल्हा-दुल्हन यानि तेजस्वी और रेचल पहुंचे तो अपनी खुशी का इजहार करने के लिए नेताओं और पार्टी कैडर ने ढोल की थाप पर डांस भी किया।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos