दरअसल, देवी मां की अनोखी भक्ति करने वाले यह भक्त नागेश्वर बाबा हैं जो कि मूल रुप से दरभंगा जिले के कुशेश्वर इलाके के रहने वाले हैं। वह इन दिनों न्यू सचिवालय के पास पटना के नौलखा मंदिर में सीने पर कलश रखकर पूजा में लीन हैं। उनकी भक्ति करने का जो तरीका है, शायद ही किसी ने ऐसी आस्ता का रंग देखा होगा। पुजारी ने बताया, "अगले 9 दिनों तक मैं मां के चरणों में ये 21 कलश लेकर लेटा रहूंगा।