बिहार में धनकुबेर निकला इंजीनियर: बोरे में भरी थी करोड़ों की दौलत, सोने-चांदी की ईंटें और कई लग्जरी कार मिलीं

पटना. बिहार में लगातार धनकुबेरों की काली कमाई के खिलाफ विजिलेंस टीम यानि विशेष निगरानी इकाई ((special vigilance unit)) का छापेमारी का अभियान जारी है। आए दिन जहां आय से अधिक अवैध संपत्ति का खुलासा हो रहा है। शनिवार को निगरानी ब्यूरो टीम ने  पटना के  ग्रामीण कार्य विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अजय कुमार सिंह के घर दबिश दी। इस रेड के दौरान चांदी की ईंट, एक किलो से ज्यादा सोना और 95 लाख कैश पकड़ा गया। देखिए कैसे नोटों को गिनने के लिए मंगवानी पड़ गई मशीन...

Asianet News Hindi | Published : Dec 19, 2021 8:35 AM IST

16
बिहार में धनकुबेर निकला इंजीनियर: बोरे में भरी थी करोड़ों की दौलत, सोने-चांदी की ईंटें और कई लग्जरी कार मिलीं

दरअसल, गुप्त सूचना के आधार पर विजिलेंस टीम ने अजय सिंह के आवास पर सुबह करीब 8 बजे छापामारी की कार्रवाई शुरू की। जो रात तक जारी रही। अधिकारियों ने इंजीनियर के घर के एक कोने-कोने को खंगाला। इस दौरान सोने-चांदी की लाखों कीमती ज्वेलरी के साथ भारी मात्रा में नगदी बरामद की गई। इतना ही नहीं करोड़ों रुपए की राशि निवेश भी कर रखी थी टीम को यह जरुरी कागजात भी मिलें हैं। 

26

छापेमरी के दौरान कैश के साथ-साथ अजय सिंह के 20 बैंक खातों में जमा पैसों का भी खुलासा हुआ है। जिनकी गिनती दूसरी जगह चल रही है। छापेमारी में 1 किलो 295 ग्राम सोने की ज्वेलरी और तीन चांदी की ईंट सहित 12 किलो चांदी की ज्वेलरी मिली है। इसकी कीमत करीब 66.51 लाख रुपए बताई जा रही है। पोस्ट ऑफिस में 81 लाख रुपए का NSC में इन्वेस्टमेंट और पटना के बैरिया में 40 लाख रुपए की जमीन के भी कागजात मिले हैं।

36


पटना. बिहार में लगातार धनकुबेरों की काली कमाई के खिलाफ विजिलेंस टीम यानि विशेष निगरानी इकाई ((special vigilance unit)) का छापेमारी का अभियान जारी है। आए दिन जहां आय से अधिक अवैध संपत्ति का खुलासा हो रहा है। शनिवार को निगरानी ब्यूरो टीम ने  पटना के  ग्रामीण कार्य विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अजय कुमार सिंह के घर दबिश दी। इस रेड के दौरान चांदी की ईंट, एक किलो से ज्यादा सोना और 95 लाख कैश पकड़ा गया।

46

जांच-पड़ताल में पता चला कि ग्रामीण कार्य विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अजय कुमार सिंह लग्जरी फोर व्हीलर गाड़ियों के साथ टू व्हीलर गाड़ियों को जमा खरीदने और उनमें सफर करने का भी शौकीन है। उसके पास से 7  चारपहिया वाहन मिले हैं। वहीं दोपहिया वाहनों में  बुलेट, अपाचे और ग्लैमर समेत 4 महंगी बाइक बरामद की गई हैं। 
 

56

इंजीनियर अजय कुमार सिंह ने इतनी ज्यादा काली कमाई करके धन जुटाया हुआ था कि उसने इससे कई एकड़ जमीन और बड़े शहरों में दर्जनों प्लाट भी ले रखे हैं। साथ ही पटना में 4 मंजिला लग्जरी बगंला भी बना रखा है। बैंक अकाउंट्स में जमा रुपए और घर से बरामद गाड़ियों और जमीन को छोड़ दें तो अब तक 2 करोड़ 46 लाख 51 हजार रुपए के चल-अचल संपत्ति सामने आ चुकी है।

66

 काली कमाई करके धनकुबेर बने इंजीनियर के घर से इतने रुपए नगद मिले की निगरानी ब्यूरो ने बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगाई है। क्योंकि नोट इतने ज्यादा थे कि छापे मारने वाली टीम नोट गिनते-गिनते थक गई। इसके बाद मशीन बुलाई गई है, क्योंकि अंदेशा है कि आरोपी के घर से अभी और भी नगदी मिल सकती है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos