दुल्हन का कहना था कि मैं होने वाली पति को लाने के लिए घोड़े पर निकली हूं। सिर्फ लड़के ही क्यों बारात लेकर निकले, लड़की क्यों नहीं। लड़कियों को लड़के की बराबरी में लाने के लिए इस तरह की मुहिम की जरूरत है। दुल्हन ने कहा कि होने वाले पति जीत मुखर्जी ने भी बारात निकालने की इजाजत दी, धन्यवाद उनका। होने वाले पति को बोली हूं कि मैं आपके लेने आ रही हूं। लेकिन, घोड़े की बात नहीं कही।