दूल्हा-दु्ल्हन की घर में चल रहीं रस्मों की तस्वीर को तेजस्वी यादव की बहन रोहिनी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। साथ ही लिखा-यह रिश्ता प्रेम, अपनत्व, भरोसे, अपनापन का संगम है, यह एक नई सुखद भोर की शुरुआत है। एक नए सपने की शुरुआत है, यह ज़िम्मेदारी और नए एहसास का सफ़र है. यह समय है ख़ुशियों में शरीक होने का. यह समय है एक बेटी के कदमों को घर में पूजने का।