दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर मोहल्ला में हुई। जहां वह एक किराए के मकान में चौथी मंजिल पर रह रही थी। मृतक महिला की पहचान कुमारी विशाखा (29 वर्ष) उर्फ निधि के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतका जिला आपदा प्रबंधन विभाग में प्रोग्रामर के पद पर कार्यरत थी। शनिवार की शाम को भी ड्यूटी कर घर लौटी थी। जिसके बाद रात को उसने खुदखुशी कर ली।