दरभंगा (Bihar). बिहार के दरभंगा जिले से आत्महत्या का एक अलग ही तरह का मामला देखने को मिला है। जहां किसी से इतनी नाराजगी कि खुद को ही खत्म कर लिया। यहां एक महिला ने पहले एक तस्वीर पर स्केचिंग की फिर उस पर अपने खून से I Love You लिखा, इसके बाद उसने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। स घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। फौरन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे से उतारा। जब उसकी लाश नीचे उतारी तो उसके कान में ईयर फोन लगा हुआ था।