छात्रों का कहना है कि बोर्ड जो भी नियम जारी करे, वह परीक्षा के पहले करे और इसकी जानकारी छात्रों को भी दे ताकि उसकी तैयारी की जा सके। उनका आरोप है कि इस बार के रिजल्ट रुपए का खेल चला है, जिसके कारण रिजल्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। अब रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा ग्रुप डी के परीक्षा में गड़बड़ी की जा रही है, जिससे छात्रों का भविष्य अंधकार में हो गया है। वहीं, रेलवे ट्रैक पर छात्रों के जमा हो जाने से राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन समेत दो ट्रेनों का परिचालन भी बाधित रहा।